न्‍यायालय मे बिजली चोरी का केस 17 साल चलने के बाद एक साल करावास व जुर्माना की सुनाई सजा 

मैनपुरी। स्पेशल जज विधुत अधिनियम एक्ट न्यायालय में रतनपुर बरा के तहसीलदार का केस 17 साल चलने के बाद बिना विधुत कनेक्शन के आटा चक्की चलाने के मामले मे न्यायधीश जय प्रकाश ने एक साल की सजा व जुर्माना का आदेश किया।

उपरोक्त घटना लगभग 17 साल से पहले 23 जनवरी 2007 की है, जब मुलायम सिंह अवर अभियंता, मनोज जैन उपखण्ड अधिकारी एवं जगतपाल लाइनमैन के साथ थाना एलाऊ के रतनपुर बार में तहसीलदार पुत्र कालीचरन के यहां पर विद्युत चेकिंग की मौके पर विद्युत की एलटी लाइन पर डायरेक्ट कटिया डालकर 5 एचपी की विद्युत मोटर से अवैध रूप से आटा चक्की का संचालन कर रहा था, विद्युत चेकिंग टीम ने विद्युत कनेक्शन आटा चक्की के कागजात मांगे, किंतु उसने मौके पर नहीं दिखाए। मौके पर उसके यहां से 103 हाथ तीन कोर की काली केवल मौके पर जब्त की गई थी, विद्युत कनेक्शन की कोई कागज ना दिखाने पर मुलायम सिंह ने तहसीलदार के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 में थाना ऐलाऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया।

पुलिस विवेचना के बाद आरोप पत्र तहसीलदार के विरुद्ध स्पेशल जज ई सी एक्ट न्यायालय में पेश किया गया अभियोजन की तरफ से वादी मुलायम सिंह तथा जगतपाल जेई के द्वारा जब्त की गई केविल को न्यायालय में साबित किया गया। किशन लाल कांसटेबिल द्वारा रामेश्वर सिंह सिसोदिया विवेचक एवं बृजकिशोर द्वारा फिर लेखक को आयोजन द्वारा प्रमाणित कराई गई।

शासकीय अधिवक्ता विश्वजीत राठौर व विद्युत विभाग की अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने विद्युत विभाग की तरफ से पक्ष रखा। विद्युत विभाग अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में बताया गया कि तहसीलदार घटना के समय बिना विद्युत कनेक्शन के अवैध से आटा चक्की चलाते हुए मौके पर पाया गया था। उसने कोई विद्युत कनेक्शन के न्यायालय में दिखाएं न विधुत टीम को दिखाए गए थे, तहसीलदार द्वारा विधुत विभाग को लाखों रुपए की राजस्व की हानि की है। कड़ी सजा की न्यायालय से मांग की गई अभियुक्त के अधिवक्ता ने कम से कम सजा की माँग की न्यायाधीश स्पेशल ईसी एक्ट जयप्रकाश द्वारा बहस सुनने के बाद तहसीलदार को बिजली चोरी के अपराध का दोषी माना और उसे एक साल कारावास की सजा सुनाई और 15000 रुपए जुर्माना का आदेश किया। जुर्माना जमा न करने पर एक माह का कारावास की सजा सुनाई।

एक अन्य प्रकरण में तहसीलदार को दिनांक 22 अप्रैल 2008 को विद्युत प्रवर्तन दल फिरोजाबाद के सुमित गर्ग अवर अभियन्ता राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक श्याम सिंह की टीम द्वारा तहसीलदार पुत्र कालीचरण को विद्युत की एलटी लाइन पर केवल डालकर आटा चक्की चलाते हुए मौके पर पाया था। विद्युत पप्रवर्तन दल की टीम द्वारा मौके पर चक्की में गल्ला डाला हुआ था। मौके पर 7:30 एचपी की मोटर से आटा चक्की चला रहा था। तहसीलदार के यहां से 7 मीटर की विद्युत केबल जप्त की गई और थाना ऐलाऊ में विद्युत चोरी की धारा 135 में पंजीकरण कराया गया।

पुलिस विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में पेश हुआ अभियोजन की तरफ से पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, सुमित गर्ग अवर अभियन्ता, रामेश्वर सिसोदिया विवेचक़ किशन लाल द्वारा अभियान की तरफ से शासकीय अधिवक्ता विश्वजीत राठौर और विद्युत विभाग की तरफ से देवेंद्र सिंह कटारिया द्वार पक्ष रखा। विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा न्यायालय में बताया कि तहसीलदार के विरुद्ध बिजली चोरी का अपराध की धारा 135 पूर्ण रूप से साबित किया गया। तहसीलदार बिना विद्युत कनेक्शन के आटा चक्की के कोई पेपर नहीं दिखाए गए, बिना कनेक्शन के आटा चक्की चला रहा था । विद्युत प्रवर्तन दल द्वारा मौके पर चक्की में गल्ला डाला हुआ था। तहसीलदार पूर्व में भी 23 जनवरी 2007 को आटा चक्की चला रहा है इसलिए यह आटा चक्की का रिपीटर अपराधी है और आदतन अब दूसरी बार विद्युत की चोरी करता है और विद्युत विभाग को लाखों रुपए का राजस्व को नुकसान करता है। तहसीलदार के विरुद्ध अभियोजन केस पूर्ण साबित करने में सफल राय तहसीलदार का अधिक से अधिक सजा की मांग की, जिस पर न्यायाधीश स्पेशल जज विधुत अधिनियम एक्ट जयप्रकाश द्वारा तहसीलदार को विद्युत चोरी के अपराध में दोषी मानते हुए एक साल के कारावास की सजा दी तथा रूपया 30000 अर्थदण्ड का आदेश किया। अर्थदण्ड न जमा करने की स्थिति में दो माह का कारावास की सजा सुनाई। तहसीलदार द्वारा आपने अधिवक्ता से 389 सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र उच्च न्यायलय मे अपील दाखिल करने का समय माँगा, जिस न्यायाधीश ने 30 दिन का समय देते हुये रूपया 50000 के व्यक्तिग्य बंधपत्र व इसी राशि की दो जमानती प्रस्तुत करने पर रिहा किया।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    भ्रष्टाचार में डूब चुकी UPPCL की विद्युत प्रणाली से दूर रहने की अपील!

    सोशल मीडिया पर UPPCL द्वारा आंधी-बारिश में बिजली से सावधान रहने के लिये 4 बिन्दुओं की अपील की गई है। जबकि आम आदमी अपने होशो-हवास में यह सब अच्छी तरह…

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    हिमान्शु गौंड़ व मेराज नामक आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी, लाइन कर्मचारी है… इनसे तो किसी भी दशा में लिखा पढ़ी का कार्य कराया ही नहीं जा सकता… लेकिन अधिशासी अभियंता विशाल…

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA