
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में संचालित हो रही एक कबाड़ सेंटर की दुकान में लाखों रूपये के बिजली उपकरण पोल व तारो को एक ठेकेदार ने टुकड़ो में काट काट कर कबाड़ के हवाले कर दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अमौली ब्लॉक में बली विभाग में पोल व विधुत के जर्जर तार बदलने व नये पोल व तार लगाने की आड़ टेंडर लिए ठेकेदार ने बड़ा खेल कर दिया, जो विभाग के अधिकारियों को ही नही बल्कि कर्मचारियों को भनक तक नही लगी।
बताते चले कि कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जर्जर हुए विधुत लाइन तारो का कार्य टेंडर के माध्यम से विभाग द्वारा टेंडर एक ठेकेदार को दिया गया था जो क्षेत्र में जोरो से चल रहा है। इस कार्य के चलते एक ठेकेदार ने ऐसा षडयंत्र खेल किया जो बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
टेंडर लिए ठेकेदार ने विभाग की आँखों में धूल झोख कर पुराने लोहे के विधुत पोल को ही नही बल्कि नए खुले विधुत विभाग के उपकरणों को तारो उपकरणों सहित अन्य सामग्री को टुकड़ो में तब्दील कर कबाड़ के हवाले कर दिया। कस्बे के एक कबाड़ की दुकान किए हुए संचालक ने भी चन्द पैसो के लालच में आकर खरीद कर कबाड़ के लिए तैयार हो रही गाड़ी के सबसे निचे वाले हिस्से में लाद कर ऊपर से कबाड़ के चुट पुट सामान लाद रातो रात गाड़ी को खाना कर यह खेल निरंतर जारी हो रहा है। विभाग नींद में सोया हुआ है।
हैरत की बात लाखों का सामान खपत करने वाले यह है कि विधुत विभाग का पाक साफ ईमानदार ठेकेदार रोजाना इलाकाई प्रशासन के साथ बैठे देखे जाते है। अब सवाल उठता है की ईमानदार ठेकेदार के तार कही इलाकाई प्रशासन से तो नही जुड़े शायद उन्ही की हनक में इतने बड़े खेल को ठेकेदार लगातर अंजाम दे रहा है। बता दे की कस्बे में संचालित इसी कबाड़ की दुकान अन्य छुट पुट हुए सामानों को चोर ने चोरी हुए सामानों को ठिकाने लगाते है।