शमशाबाद (आगरा)। आगरा के शमशाबाद क्षेत्र में अब बिजली के खंभे भी सुरक्षित नहीं हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि 33 केवी विद्युत लाइन के विशालकाय लोहे के पोल को जड़ से काटने की कोशिश कर दी गई। रविवार देर रात जरौली टीला गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

बताया जा रहा है कि नलकूपों के लिए बिछाई जा रही नई लाइन के तहत लगाए गए खंभों को चोरों ने निशाना बनाया। गैंग ने आरी से खंभे को काट डाला, लेकिन भारी वजन के चलते उसे ले जाने में असफल रहे और मौके से फरार हो गए।

🚨 संगठित गिरोह की आहट
विद्युत विभाग के अवर अभियंता विनेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि यह कोई साधारण चोरी नहीं बल्कि एक संगठित गिरोह की करतूत है, जो पहले भी इनायतपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
❓ कहां है रात की पुलिस गश्त?
ग्रामीणों और विभागीय कर्मचारियों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त नाम मात्र की रह गई है। चोरों को न कानून का डर है, न पुलिस का खौफ। यही वजह है कि अब सरकारी संपत्ति खुलेआम निशाना बन रही है।
📢 सरकारी संपत्ति लुट रही, जिम्मेदार कौन?
जब 33 केवी लाइन के खंभे तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सवाल साफ है —
क्या पुलिस की लापरवाही चोरों को खुली छूट दे रही है?
बिजली विभाग ने शमशाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि
👉 क्या खंभा चोर गैंग पकड़ी जाएगी या फाइलों में दबकर रह जाएगा मामला?







