घटिया बिजली मीटर मिलने पर, कंपनी का भुगतान तो रोका ही था, लेकिन अब काली सूची में डालने की हो रही है तैयारी

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं, हर कोई चाहे अधिकारी हो अथवा कर्मचारी… सब अपनी अपनी हैसियत के अनुसार विभाग को लूट कर खोखला करने का प्रयास कर रहे है। ताजा मामला लिंकवेल टेलीसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है, जिन्होने बिजली विभाग को साधारण मीटर की आपूर्ति की गई। उपरोक्त आपूर्ति में लगभग करीब 10952 घटिया बिजली मीटर मिलने पर, कंपनी का भुगतान तो रोका ही था, लेकिन अब काली सूची में डालने की तैयारी हो रही है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में करीब 10952 बिजली मीटर घटिया मिले हैं। मीटर लगाने वाली कंपनी का भुगतान रोक दिया गया है। उसे काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नियमानुसार सालभर में एक फीसदी मीटर खराब होने की आशंका रहती है, जबकि यहां 4.86 फीसदी मीटर खराब पाए गए हैं। अब पूरे प्रदेश में नए सिरे से बिजली मीटरों की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले पश्चिमांचल में घटिया किस्म की केबिल पकड़ी गई थी।

उत्तर प्रदेश में करीब 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के घरों में मीटर संबंधित विद्युत वितरण निगम द्वारा मीटर लगाया जाता है। वर्ष 2023 में लिंकवेल टेलीसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने दक्षिणांचल में तीन अनुबंध के जरिए 2.25 लाख और मध्यांचल में एक लाख साधारण मीटर की आपूर्ति की गई। इस दौरान सालभर के अंदर ही दक्षिणांचल में 10952 मीटर खराब मिले, जिसमें मीटरों में डिस्प्ले न होना, मीटर रीडिंग उपकरणों में गड़बड़ी सहित कई तरह की अनियमितता पाई गई है। ऐसे में दक्षिणांचल ने संबंधित कंपनी का भुगतान रोक दिया है। कंपनी की प्रतिभूति राशि जब्त करने और उसे काली सूची में डालने के लिए अंतिम नोटिस भी जारी कर दी गई है। दूसरी तरफ मध्यांचल सहित पूरे प्रदेश में मीटरों की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है। जांच शुरू होते ही पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है।

यहां पर यह जिक्र करना जरूरी है कि किसी भी कंपनी की ओर से लगने वाले मीटर में एक साल के अंतर एक फीसदी की खराबी पर संबंधित कंपनी को मुफ्त में मीटरों को बदलना पड़ता है। तीन साल के अंदर डेढ़ फीसदी की खराबी पर एक साल के लिए कंपनी को काली सूची में डाला जाता है। पांच साल के अंदर दो फीसदी की खराबी पर कंपनी को दो साल के लिए काली सूची में डालने और उसकी जमानत राशि जब्त करने का नियम है। दक्षिणांचल में पकड़ सालभर के अंदर के ही 4.86 फीसदी मीटर गड़बड़ मिले हैं।

गोवा में स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता को लेकर काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाली गई एचपीएल को उत्तर प्रदेश में भी काली सूची में डाल दिया गया है, जबकि जीनस को काली सूची में डालने की तैयारी है। इन दोनों कंपनियों ने प्रदेश के विभिन्न विद्युत वितरण निगमों में स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर हासिल किया है। उत्तर प्रदेश में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसमें पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने मेसर्स जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को करीब 7200 करोड़ की लागत से स्मार्ट मीटर लगाने का काम दिया है। इसी तरह दो अन्य कंपनियों ने टेंडर हासिल करके मीटर लगाने का काम (सबलेट) एचपीएल इलेक्ट्रिक पावर लिमिटेड को दिया गया है। इसी तरह पश्चिमांचल में माहभर पहले विभागीय जांच में घटिया केबिल पकड़ी गई थी। इस केबिल के लगने से न सिर्फ शार्ट सर्किट की आशंका बनी रहती बल्कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा भी हो सकता था।

इस सन्दर्भ में पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल के अनुसार बिजली संबंधी कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होने दिया जाएगा। सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों, निदेशकों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी गड़बड़ी मिले तत्काल कार्रवाई करें। थर्ड पार्टी जांच भी कराई जा रही है।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    उत्तर प्रदेश में घाटे में चल रहा बिजली विभाग, सिर्फ चार साल में 29 हजार करोड़ का नुकसान

    पावर कार्पोरेशन साल दर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले…

    स्थानान्तरण की आड़ हो रहा है भ्रष्टाचार मुख्य अभियंता द्वारा किये गये स्थान्तरण को गुलाबी नोट की दवाव में अधीक्षण अभियन्ता कर रहे है स्थानान्तरण निरस्त

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचार रूपी कुकुरमुत्ता कब कहां और किस रूप में जन्म ले ले, यह कहना अब बहुत मुशकिल है। ताजा प्रकरण जनपद झॉंसी का है, जहां…

    सिपाही और दबंगों ने किया बिजली विभाग के अवर अभियन्ता और कर्मचारियों संग गाली गलौज और हाथापाई

    सिपाही और दबंगों ने किया बिजली विभाग के अवर अभियन्ता और कर्मचारियों संग गाली गलौज और हाथापाई

    बिजली कनेक्शन के बदले अवर अभियन्ता ने ली बेटे के खाता में ऑनलाइन मोटी रिश्वत, अधीक्षण अभियंता ने दिया जॉच का आदेश

    बिजली कनेक्शन के बदले अवर अभियन्ता ने ली बेटे के खाता में ऑनलाइन मोटी रिश्वत, अधीक्षण अभियंता ने दिया जॉच का आदेश

    पोल पर लगे 33 केवीए का लाखों रूपया के बिजली तार काट ले गये चोर

    पोल पर लगे 33 केवीए का लाखों रूपया के बिजली तार काट ले गये चोर

    संविदा लाइनमैन ने अवर अभियन्ता पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सीओ मीरगंज से शिकायत

    संविदा लाइनमैन ने अवर अभियन्ता पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सीओ मीरगंज से शिकायत

    चंद रुपए के लालच में किया जा रहा है जीवन के साथ खिलवाड़, लेकिन रुतबा ऐसा कि सभी अधिकारी खामोश

    चंद रुपए के लालच में किया जा रहा है जीवन के साथ खिलवाड़, लेकिन रुतबा ऐसा कि सभी अधिकारी खामोश

    एक और रिश्वतखोर इंजीनियर एंटी करप्शन के चढ़ा हत्थे …. अवर अभियंता किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर 30 हजार लेते हुआ गिरफ्तार

    एक और रिश्वतखोर इंजीनियर एंटी करप्शन के चढ़ा हत्थे …. अवर अभियंता किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर 30 हजार लेते हुआ गिरफ्तार
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA