
मेरठ। मीटर बदलने के बदले ग्राहकों से वसूली का मामला प्रकाश में आने के उपरान्त मेरठ के नवागत मुख्य अभियंता द्वितीय यदुनाथ राम ने खुद ही इसकी जॉच की थी, जिसमें मलियाना में ग्राहक से मीटर बदलने के बदले 5000 वसूलने के आरोप की पुष्टि की थी। जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए पश्चिमांचल डिस्कॉम ने रिश्वत वसूलने वाले दोनो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, जिसका पालन करते हुए बिजली विभाग ने टीपीनगर में मुकदमा दर्ज करा दिया।
उपरोक्त कारवाई नें यह स्पष्ट कर दिया कि अपराध करने वाले के खिलाफ कारवाई करने में पश्चिमांचल डिस्कॉम अव्वल रही है, जबकि इसी प्रकार का आरोप इंजीनियर यदुनाथ राम, जोकि तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता इन्दिरा नगर रहते बिजली कर्मचारीयों पर लगा था, जिसको लेकर मघ्यांचल डिस्कॉम महीनो निकलने के बाद चुप्पी साधे है।