
गाजीपुर। जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकठिया गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते थाना नोनहरा, चकताहा, निवासी संविदा कर्मी अखिलेश की करंट लगने से मौत हो गई।
सुबह 11 बजे अखिलेश अपने तीन साथियों के साथ लाला का पुरा गांव में 63 केवीए का खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने पहुंचे थे। दोपहर करीब 2 बजे उनके परिजनों को सूचना मिली कि उन्हें करंट लग गया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि अखिलेश को चक्कर आने से पोल से गिरने की वजह से चोट लगी। हालांकि, उनके हाथ पर करंट लगने के स्पष्ट निशान पाया गया।
होश में आने पर अखिलेश ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने से पहले उन्होंने तार में करंट होने की आशंका जतायी थी, लेकिन अधिकारियों ने लाइन कटने का दावा किया। जैसे ही उनका हाथ तार से छूआ, उन्हें तेज झटका लगा। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।