गोंडा। देवीपाटन मंडल में 7254 किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 31 मार्च 2023 से पहले बकाया बिजली बिल जमा कर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। गोंडा बहराइच और बलरामपुर-श्रावस्ती के किसानों के लिए सुविधा लागू की गई है। पंजीकरण के बाद किसानों को एक किलोवाट पर प्रति माह 140 यूनिट मुफ्त बिजली सिंचाई के लिए दी जाएगी।
देवीपाटन मंडल के चारों जिले के सात हजार 254 किसानों को मुफ्त बिजली का योजना का लाभ मिलेगा, इसके लिए किसानों को 31 मार्च 2023 के पूर्व के बकाया बिजली बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कराने के बाद किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह बिजली मुफ्त दी जाएगी।
किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए विभाग ने पंजीकरण की कार्रवाई तेज की है। दूसरी ओर विभाग बिजली चोरी कर फसलों की सिंचाई करने वालों को चिह्नित कर उन्हें कनेक्शन देने की मुहिम भी चलाएगा, इससे किसान बिजली चोरी के बजाए मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकेंगे।
किसान एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिल पर लगाए गए ब्याज के बिना बकाया भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों को छह किस्त में भुगतान करने की भी सहूलियत दी गई। किसान को बकाया भुगतान कर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कराने के लिए पंजी करण कराना होगा। एक अप्रैल 2023 के बाद से किसानों को एक किलोवाट कनेक्शन पर फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पंजीकरण कराने के लिए किसानों को घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर देना होगा।
निजी नलकूप संचालित करने वाले किसानों की संख्या
गोंडा – 4328
बहराइच – 1455
बलरामपुर-श्रावस्ती – 1471
पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही मिलेगा लाभ
किसान मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा। फसलों की सिंचाई करने के लिए कनेक्शनधारी किसानों एक किलोवाट पर प्रतिमाह 140 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं – दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता बिजली