
उन्नाव। ग्राम पोस्ट सरवन, तहसील पूरवा, थाना असोहा निवासी चंद्र कुमार पिछले एक माह से स्थानीय पावर हाउस कालूखेड़ा पावर हाउस, उन्नाव का का चक्कर इस बात का लगा रहे हैं कि उनके यहां कनेक्शन तो हो गया लेकिन सिर्फ पेपर पर… कनेक्शन रसीद काटने के एक महीना व्यतीत होने के उपरांत भी आज तक न उनके यहां कोई लाइन खींची गई और ना ही मीटर लगाया गया… ऐसी स्थिति में एक महीने के राजस्व के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
इस संदर्भ में उपभोक्ता चंद्र कुमार द्वारा यूपीपीसीएल मीडिया से बातचीत में बताया कि लगभग एक माह से कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन हमने पावर हाउस का चक्कर नहीं लगाया हर दिन यही भरोसा दिया जाता है, कि आज आपका केवल खींचकर मीटर जरूर लग जाएगा लेकिन आज कभी फाइनल आज नहीं होता है… यह तो दुकानदार का एक लाइन याद गया… कि “आज नगद… कल उधार”