⚡ झाँसी में करंट का कहर! 📹 CCTV में कैद हुई पूरी घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!
झाँसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। सड़क किनारे खड़ा युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई — लोग चीखने-चिल्लाने लगे, किसी तरह उसे पोल से अलग किया गया और जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही बिजली के पोल के करीब पहुंचा, अचानक तेज झटका लगा और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बिना सीधे छुए लकड़ी की मदद से उसे पोल से अलग किया — वरना यह हादसा मौत में बदल सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इलाके में खुले तारों, जर्जर पोलों और ढीले कनेक्शनों की शिकायतें महीनों से की जा रही थीं। लोगों ने कहा —
“हमने कई बार कहा कि पोल में करंट आ रहा है, बच्चे और बुजुर्ग रोज़ इसी रास्ते से गुजरते हैं, पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कभी सुध नहीं ली।”
अब हादसे के बाद पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश है। व्यापारियों और निवासियों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं विभागीय अधिकारी भी अब सक्रियता दिखा रहे हैं और पूरे सिस्टम की जांच करने का नाटक शुरू कर चुके हैं।
🌀 यूपीपीसीएल मीडिया का सवाल:
कितनी बार चेताने के बाद भी अगर पोल में करंट दौड़ता रहे — तो आखिर जिम्मेदार कौन?
क्या हर बार किसी की जान जाने के बाद ही बिजली विभाग जागेगा?








