⚡बिजली विभाग की लापरवाही फिर बनी जानलेवा! गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में आक्रोश
लखनऊ। ठंडी सर्द हवाओं के बीच बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर एक बेगुनाह जान ले ली। बांस मंडी पावर हाउस क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब एक गर्भवती गाय खुले करंट की चपेट में आ गई और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई दिनों से क्षेत्र में बिजली के तार लटक रहे थे और बार-बार शिकायतें करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। हादसे के बाद क्षेत्र में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि “जब तक किसी की जान नहीं जाती, तब तक विभाग की नींद नहीं खुलती।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं, लेकिन ना जिम्मेदारों पर कार्रवाई हुई और ना ही सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। अब सवाल उठता है — क्या आम जनता और मूक पशु इसी तरह बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ते रहेंगे?
जनता पूछ रही है:
“क्या अब भी विभाग जागेगा या फिर अगली मौत का इंतज़ार करेगा?”








