सिवानकला (बलिया) — छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह सिवानकला गांव के नेमा टोला में बड़ा हादसा हो गया। सजावट के लिए लगाए गए बांस के खंभे से लाइट का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे पांच लोग झुलस गए।
घायलों की पहचान 36 वर्षीय लीलावती पत्नी जेपी राजभर, 16 वर्षीय विक्की पुत्र सत्यनारायण, 19 वर्षीय छोटी पुत्री सोनू राजभर, 12 वर्षीय रानी पुत्री अजय राजभर और 12 वर्षीय सोनम पुत्री सुनील राजभर के रूप में हुई है। सभी नेमा टोला के ही निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार घाट को आकर्षक बनाने के लिए बांस के खंभों पर डेकोरेशन लाइट और गुब्बारे लगाए गए थे। सुबह जब श्रद्धालु अर्घ्य देने पहुंचे, तभी कुछ बच्चे गुब्बारे तोड़ने लगे और इसी दौरान बांस का खंभा तार समेत नीचे गिर गया। तार गिरते ही करंट फैल गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसी बीच एक युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गमछे की मदद से करंट वाले तार को अलग किया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आई और बड़ा हादसा टल गया। घायलों को तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया गया।








