सीडीओ आवास के सामने झुका हाईटेंशन पोल, विभाग के अफसर कुर्सियों पर सुस्त — जनता दहशत में!
यूपीपीसीएल मीडिया का सख्त सवाल: “जब सीडीओ आवास के सामने ही बिजली विभाग की यह दुर्दशा है, तो बाकी प्रदेश में क्या हाल होगा?”
तेलियानी (फतेहपुर)। फतेहपुर शहर के सिविल लाइन इलाके में बिजली विभाग की घोर लापरवाही और ढीली कार्यप्रणाली अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के सरकारी आवास के ठीक सामने 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का पोल टूटकर एक मकान पर टिका हुआ है, और विभाग के अफसर सात दिनों से आंख मूंदे बैठे हैं।

तेज हवा और बारिश के बाद झुका यह पोल अब किसी भी पल जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है, लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। मकान में रहने वाला परिवार हर रात मौत के साए में सो रहा है, जबकि बिजली विभाग के अधिकारी फाइलों में “सुरक्षा” का राग अलापते फिर रहे हैं।
सीडीओ आवास के सामने भी नहीं सुध — तो आम जनता की कौन सुनेगा?
लोग हैरान हैं कि जब सीडीओ जैसे वरिष्ठ अधिकारी के घर के सामने यह हाल है, तो गांव और कस्बों में सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। आसपास के लोग लगातार शिकायत कर चुके हैं, पर विभाग ने अब तक न तो पोल बदला और न ही लाइन हटाई।
दीपावली से पहले बड़ा खतरा, प्रशासन चुप
त्योहारों पर जब लोगों की आवाजाही और रोशनी बढ़ेगी, तब यही झुका हुआ पोल विस्फोटक हादसे में बदल सकता है। नागरिकों ने कहा — “यह विभाग नहीं, मौत का कारोबार कर रहा है।”
लोगों का सवाल – आखिर जिम्मेदारी किसकी?
👉 क्या बिजली विभाग किसी ‘मौत की खबर’ का इंतजार कर रहा है?
👉 सात दिन से टेढ़ा पोल देखने वाला अफसर कौन है?
👉 क्या अब फतेहपुर में सुरक्षा फाइलों तक सीमित हो गई है?








