पूरनपुरवा (रसूलाबाद), कानपुर देहात। कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के अंगदपुर गांव में बीती रात एक किराना दुकान में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। व्यापारी आदेश कुमार की दुकान में रखा करीब 9 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पर आज सुबह एसडीएम सर्वेश कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कराया।

प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट या तेज वोल्टेज की वजह से लगी। रात करीब 11 बजे के आसपास दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।
संभावना जताई जा रही है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट या वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण लगी। आज सुबह एसडीएम सर्वेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा —
“प्रभावित व्यापारी को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी, साथ ही बिजली आपूर्ति तंत्र की जांच भी कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”
इस घटना से पूरे बाजार में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर वोल्टेज बढ़ने-घटने से उपकरण और दुकानें खतरे में रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एसडीएम सर्वेश कुमार ने कहा कि प्रभावित व्यापारी को राजस्व नियमों के तहत सहायता दिलाई जाएगी।
घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है।
(संवाददाता – यूपीपीसीएल मीडिया, कानपुर देहात)








