डोरा (सरधना), मेरठ | संवाददाता
सरधना क्षेत्र के टिहरकी गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे विभागीय कर्मचारियों में नाराजगी है।
घटना 25 सितंबर की है। अवर अभियंता आशू कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम टिहरकी गांव में खराब मीटर और गलत बिलों से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए कैंप आयोजित कर रही थी। इस दौरान उपखंड अधिकारी, अभियंता और संविदा कर्मचारी भी मौजूद थे।

कैंप के दौरान जब टीम ने एक उपभोक्ता का बकाया बिल न जमा होने पर कनेक्शन काटना शुरू किया, तभी गांव का एक युवक खुद को जन प्रतिनिधि बताते हुए मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों से गाली-गलौज व धमकी देने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी की गई थी।
अवर अभियंता आशू कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई, मगर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि “सरकारी कार्य में बाधा डालना दंडनीय अपराध है, फिर भी कार्रवाई न होना निराशाजनक है।”
इस संबंध में क्राइम इंस्पेक्टर शत्रुघन यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





