सरकार का बड़ा कदम — लोगों को मिलेगा पसंद की बिजली कंपनी चुनने का अधिकार, अडानी-टाटा जैसी कंपनियों को बढ़ेगा मौका

खुलेगा बिजली बाजार: अब पूरे देश में बिजली सप्लाई करेंगी प्राइवेट कंपनियां! सरकार का ड्राफ्ट तैयार

  • भारत में बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने वाला है!
  • केंद्र सरकार ने ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे निजी कंपनियां भी पूरे देश में बिजली सप्लाई कर सकेंगी।
  • अब लोग सिर्फ सरकारी कंपनी पर निर्भर नहीं रहेंगे — बेहतर सेवा देने वाली कंपनी चुनने का अधिकार मिलेगा।
  • 👉 अडानी, टाटा पावर, टोरेंट और CESC जैसी कंपनियों को बढ़ेगा बड़ा मौका।

नई दिल्ली। भारत की बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने वाला है। केंद्र सरकार ने एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे निजी कंपनियां भी पूरे देश में बिजली सप्लाई कर सकेंगी। अभी तक यह काम ज्यादातर सरकारी कंपनियों तक सीमित था, लेकिन नए ड्राफ्ट से यह बाजार खुल जाएगा।

अब उपभोक्ताओं को वही सुविधा मिलेगी जो मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर चुनते वक्त मिलती है — यानी बेहतर सेवा देने वाली कंपनी का चुनाव करने का अधिकार।

सरकार के इस प्रस्ताव से अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा पावर, टोरेंट पावर और सीईएससी जैसी निजी कंपनियों को देशभर में अपना नेटवर्क फैलाने का मौका मिलेगा। इससे बिजली वितरण में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ेंगी।

अभी दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे कुछ राज्यों में ही निजी कंपनियां बिजली वितरण कर रही हैं। बाकी राज्यों में यह जिम्मेदारी सरकारी कंपनियों की है, लेकिन वे लगातार घाटे में हैं।

जून 2025 तक राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों पर बिजली उत्पादक कंपनियों का करीब 6.78 अरब डॉलर का बकाया था। इससे बिजली उत्पादन और वितरण, दोनों क्षेत्रों में पूंजी की भारी कमी आ गई।

सरकार का कहना है कि निजी कंपनियों को समान रूप से काम करने की अनुमति मिलने से सेवाओं की गुणवत्ता सुधरेगी, उपभोक्ताओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे और बिजली व्यवस्था में वित्तीय स्थिरता आएगी।

राज्यों की प्रतिक्रिया:

कुछ साल पहले जब केंद्र ने ऐसा प्रयास किया था, तो कई राज्यों और उनकी वितरण कंपनियों ने इसका विरोध किया था। हालांकि इस बार ड्राफ्ट में राज्यों के हितों की रक्षा के लिए कई प्रावधान जोड़े गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल की शुरुआत में दो बिजली वितरण कंपनियों को निजी हाथों में देने के लिए बोली प्रक्रिया भी शुरू की थी। माना जा रहा है कि नया बिल पास होने के बाद अन्य राज्य भी यही रास्ता अपनाएंगे।

संभावित असर:

  • बिजली क्षेत्र में बढ़ेगी निजी निवेश और प्रतिस्पर्धा

  • उपभोक्ताओं को मिलेगा बेहतर सेवा चुनने का अधिकार

  • सरकारी कंपनियों पर घटेगा दबाव

  • घाटे में चल रही वितरण कंपनियों को मिलेगी चुनौती

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights