
लखनऊ। विद्युत प्रशिक्षण शाला चिनहट के अधिशासी अभियंता पवन बर्मा को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर करीब 3:50 बजे एक टीम ने चिनहट क्षेत्र के मुरलीपुर गोइला निवासी उपभोक्ता नरेंद्र कुमार वर्मा के 03 किलोवाट घरेलू (सोलर रूफटॉप) कनेक्शन पर छापा मारा।
सूचना इतनी गोपनीय थी कि सहायक अभियंता (मीटर) राजेश राम और जूनियर इंजीनियर (मीटर) आर.पी. सिंह को भी मौके पर पहुंचने तक यह नहीं बताया गया था कि छापा कहां और किसके यहां पड़ने वाला है!
जांच के दौरान पुराना EESL/L&T मीटर संदिग्ध पाया गया — टीपीसी सील टूटी हुई, इनकमिंग व आउटगोइंग वायर बायपास कर कॉपर तार से लूपिंग की गई थी। क्लैम्प मीटर रीडिंग में 8.59 एम्पियर और मीटर डिस्प्ले पर 3.24 एम्पियर का अंतर मिला।
मौके पर ही मीटर का ब्रॉट-इन किया गया, जिसमें मीटर टेंपर्ड पाया गया। विभागीय टीम ने कॉपर वायर बरामद करते हुए मामला विद्युत अधिनियम 2003/2005 की धारा 135 के अंतर्गत दर्ज करने की संस्तुति की है।
सूत्रों के अनुसार, राजस्व निर्धारण एवं विधिक कार्रवाई के लिए प्रकरण अधीक्षण अभियंता कार्यालय भेजा गया है।
🔍 इस छापेमारी की मुख्य बिंदु:
03 KW सोलर कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन के दौरान टेंपरिंग उजागर
टूटी सील, बायपास वायरिंग और लूपिंग का मामला
गोपनीय सूचना पर टीम की दबिश, मौके पर कार्रवाई
धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी