“बीकेटी डिविजन में पंकज गुप्ता के नाम रहा साल—फॉल्ट निवारण से लेकर वसूली तक बनाई पहचान”
लखनऊ। बीकेटी विद्युत वितरण डिविजन के अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया। पिछले एक साल में उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण, लाइन लॉस पर नियंत्रण और राजस्व वसूली को लेकर कई कदम उठाए।

उनके नेतृत्व में डिविजन में कई महत्वपूर्ण सुधारात्मक कार्य हुए, जिनमें ट्रांसफार्मर बदलने की गति तेज होना, फॉल्ट निवारण में सक्रियता, और उपभोक्ताओं से सीधा संवाद शामिल रहा।
स्थानीय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके सहयोगात्मक रवैये और पारदर्शी कार्यशैली की सराहना की है।
“एक साल का सफर: अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ने बदली बीकेटी डिविजन की तस्वीर”






