
बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। 33/11 केवी दुबग्गा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी धीरज आज 11000 वोल्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सहकर्मियों ने किसी तरह उसे आनन-फानन में Sips Hospital पहुँचाया।
सूत्रों के अनुसार, घायल धीरज के इलाज के लिए अस्पताल ने ₹25,000 अग्रिम जमा करने की माँग की, लेकिन मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों के पास इतनी राशि उपलब्ध नहीं थी। इस बीच एसडीओ मौके पर पहुँच गए, मगर इलाज शुरू होने में पैसों की कमी सबसे बड़ी बाधा बन गई।
इसी बीच “यूपीपीसीएल मीडिया” ने वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार से इस प्रकरण में तत्काल दखल देने की अपील की। गंभीर स्थिति को देखते हुए निदेशक ने तुरंत अधिक्षण अभियंता कुमार को आदेश जारी कर घायल कर्मी के इलाज हेतु तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।