
📰 वेतन न मिलने से बिजली विभाग के वाहन चालक परेशान, परिवार पालन-पोषण में आई मुश्किलें
📍 मेरठ, 1 अक्टूबर 2025 | संवाददाता
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के मेरठ मंडल में कार्यरत संविदा वाहन चालकों को पिछले दो माह — जुलाई और अगस्त 2025 — से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण और दैनिक खर्चों को लेकर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में सभी संविदा चालकों ने प्रबंध निदेशक को पत्र सौंप कर तत्काल भुगतान की मांग की है।
चालकों का कहना है कि अप्रैल से जून 2025 तक का वेतन तो भुगतान हो गया, लेकिन जुलाई और अगस्त का वेतन अब तक CPC (सेंट्रल पेमेंट सिस्टम) पर अपलोड नहीं किया गया है। इससे भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। त्योहारों के मौसम में वेतन रुके होने से कर्मचारी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं।
विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए वाहन चालकों ने बताया कि समय पर सेवाएं देने के बावजूद उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा। कई चालक तो कर्ज लेकर घर चला रहे हैं, जबकि दीपावली जैसे बड़े त्योहारों के करीब आने से बच्चों की पढ़ाई, राशन, किराया और अन्य ज़रूरी खर्चों पर असर पड़ रहा है।
चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार करने को विवश होंगे।
इस पूरे मामले ने न सिर्फ विभागीय लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि संविदा कर्मचारियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि UPPCL इस ओर कितनी गंभीरता से कदम उठाता है।
🗣️ क्या बोले वाहन चालक?
“हमने निष्ठा से अपनी सेवाएं दीं, लेकिन लगातार दो माह से एक पैसा नहीं मिला। दीपावली सिर पर है, और घर में राशन तक लाने की हालत नहीं है,” — सुधीर कुमार मिश्रा, प्रार्थी एवं चालक प्रतिनिधि।
📝 UPPCL प्रशासन से मांग:
-
जुलाई व अगस्त 2025 का वेतन तत्काल CPC पर अपलोड कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
-
भविष्य में समय पर वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए।
-
संविदा चालकों के हित में स्थायी नीति बनाई जाए।