⚡ स्मार्ट मीटर का खेल! फर्जी रीडिंग से हजारों का फर्जी बिल, उपभोक्ता बेहाल – लेसा की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लखनऊ। यूपीपीसीएल मीडिया।

स्मार्ट मीटर लगाने का दावा उपभोक्ताओं को सटीक बिल देने का था, लेकिन हकीकत इसके उलट सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम, दुबग्गा, काकोरी, चिनहट और अपट्रॉन सहित कई इलाकों के उपभोक्ता फर्जी रीडिंग से बने भारी-भरकम बिजली बिलों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

📌 हैरान करने वाले बिल –

  • राजाजीपुरम निवासी विजय कुमार (2 किलोवाट कनेक्शन) को ₹19,371 का बिल थमा दिया गया। शिकायत पर बिल घटकर ₹3,929 निकला।

  • सावित्री देवी (4 किलोवाट, सोलर कनेक्शन) को ₹75,060 का बिल भेजा गया, जबकि सही बिल मात्र ₹4,370 था।

  • उर्मिला (3 किलोवाट, सोलर कनेक्शन) को ₹25,400 का बिल थमा दिया गया।

  • अपट्रॉन उपकेंद्र क्षेत्र में अजय कुमार (4 किलोवाट) को ₹12,632 का बिल भेजा गया।

📌 बिल और मीटर में जमीन-आसमान का फर्क –

  • ओमप्रकाश (खाता सं. 6394090000) का बिल पर रीडिंग 24334.93, मीटर पर सिर्फ 17172

  • विजय कुमार शाह (खाता सं. 8400371099) का बिल पर रीडिंग 23384.04, मीटर पर 18519

  • अल्ताफ अहमद (खाता सं. 6431556928) का बिल पर रीडिंग 35446.21, जबकि मीटर पर 18613

  • शोम दत्त (खाता सं. 1624880000) का बिल पर रीडिंग 43326.63, मीटर पर मात्र 17387

📌 व्यापार मंडल ने जताई कड़ी आपत्ति –
उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी से मुलाकात कर स्मार्ट मीटर घोटाले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा – “नए मीटर लगने के बाद राजाजीपुरम, अपट्रॉन, ऐशबाग सहित कई जगहों पर उपभोक्ताओं को दोगुना-तिगुना बिल मिल रहा है।”

📌 विभाग ने दिया आश्वासन –
अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

👉 यूपीपीसीएल मीडिया का सवाल –
क्या स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रोकने का दावा महज़ दिखावा था?
जब सोलर कनेक्शन वालों को भी फर्जी बिल थमाया जा रहा है, तो क्या यह तकनीकी खामी है या जानबूझकर किया गया खेल?

स्मार्ट मीटर का सच उजागर होना बाकी है, लेकिन फिलहाल उपभोक्ता लेसा की ‘स्मार्ट’ लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    सोलर पैनल वाले घर पर 2.5 लाख का बिजली बिल: 92 वर्षीय महिला से वसूली की जिद, विभाग पर गंभीर सवाल

    आजमगढ़/अहरौला। यूपी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अहरौला कस्बे के छेदीलाल सोनी का आरोप है कि विभाग ने उनकी 92 वर्षीय मां कलावती…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA