
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन (कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर) केवल प्री-पेड स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे।
कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी डिस्कॉम्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन स्थानीय क्षेत्रों (localities) में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है, वहां किसी भी स्थिति में बिना प्री-पेड स्मार्ट मीटर के नया कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा।
आदेश के अनुसार—
-
नए उपभोक्ताओं को केवल प्री-पेड स्मार्ट मीटर के साथ ही बिजली कनेक्शन मिलेगा।
-
जिन उपभोक्ताओं के मीटर जले हुए हैं, TP (Terminal Plate) जली है, No-Display या अन्य खराबी है, वहां भी पुराने मीटर की जगह अब सिर्फ स्मार्ट मीटर ही लगाया जाएगा।
-
जहां अभी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है, वहां फिलहाल पुराने तरीके से कनेक्शन दिए जाते रहेंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही स्मार्ट मीटर और प्री-पेड सिस्टम को लागू करने के आदेश जारी कर चुकी है। अब यूपीपीसीएल ने इसे प्रदेश में कड़ाई से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।