
मैनपुरी में धड़ल्ले से बिजली चोरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट—सबका कनेक्शन गायब, एसी चालू!
मैनपुरी में बिजली विभाग की लापरवाही ने चोरी को खुला आमंत्रण दे दिया है। करहल रोड पर भीमसेन मंदिर सहित करीब दस मंदिर बिना कनेक्शन के एसी चलाते हैं। आगरा रोड पर स्थित मस्जिद में मदरसा व हॉस्टल संचालित है, वहां भी बिजली चोरी कर एसी व अन्य उपकरण धड़ल्ले से चलते हैं।
कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मंदिर में भी यही हाल है। सबसे बड़ी धांधली कोर्ट परिसर में देखने को मिलती है, जहां करीब 30 किलोवाट की बिजली चोरी हो रही है। वकीलों के चेम्बर, फोटो कॉपी मशीनें और कैंटीन—बिना कनेक्शन के बिजली डकार रहे हैं।
JE से लेकर SDO, XEN और SE तक सभी अधिकारी पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। बिजली मित्र एप पर भी शिकायतें दर्ज हैं, मगर विभागीय जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। चेयरमैन केवल मीटिंग तक ही सीमित हैं, जबकि जमीनी हकीकत में बिजली चोरी मैनपुरी जिले की पहचान बन चुकी है।