
24 हज़ार वाट चोरी पकड़कर 9 उपभोक्ता बेनकाब, विजिलेंस बस नाम की—असली काम अधिशासी अभियंता की टीम ने किया
लखनऊ।
बिजली विभाग की लापरवाही और उपभोक्ताओं की मनमानी अब विभाग के गले की हड्डी बन चुकी है। अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता की अगुवाई में शनिवार सुबह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र इंटीग्रल, कुर्सी रोड से पोषित 11 केवी सीवा फीडर पर पलका और भखमऊ गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पलका और भखमऊ गांव में कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन पकड़े गए। छापेमारी में 9 उपभोक्ता अवैध कनेक्शन के साथकुल 24,064 वाट लोड चोरी उजागर हुआ।
बिजली चोरी रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही अकसर चुप्पी साधे रहते हैं। मगर इस बार अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ ऐसा दम दिखाया कि पलका और भखमऊ गांव में बिजली चोरी करने वालों की कमर टूट गई।
चौंकाने वाला खुलासा
जांच में यह साफ हुआ कि यहां के उपभोक्ता खुलेआम सीधे लाइन से बिजली खींचकर विभाग को चूना लगा रहे थे। टीम ने मौके पर 9 उपभोक्ताओं को रंगे हाथों पकड़ा। कुल 24,064 वाट लोड चोरी सामने आया। सवाल यह है कि अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व इतने लंबे समय तक विभागीय कर्मचारियों की आंखों पर पट्टी क्यों बंधी रही?
9 उपभोक्ता रंगे हाथ पकड़े गए
गांवों में लंबे समय से सीधे लाइन से अवैध कनेक्शन खींचकर बिजली चोरी की जा रही थी। छापेमारी में 9 उपभोक्ता पकड़े गए और कुल 24,064 वाट की चोरी उजागर हुई। इसमें जलाल पुत्र खलिल (3600 वाट), नसीम पत्नी एल्मी (2200 वाट), सुब्हान पुत्र बुन्नू (2200 वाट), जगमोहन राम (1227 वाट), सलाउद्दीन (1614 वाट), अफसर पुत्र अकबर (2577 वाट), शाहिना पत्नी नौशाद (3461 वाट), श्रीकांत करवर (1177 वाट) और तोफीक पुत्र मकरम हुसैन (4661 वाट) – ये वो नाम हैं जिन्हें अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता की अगुवाई में पकड़ लिया। पकड़े गए मामलों में ज्यादातर उपभोक्ता सीधे लाइन से बिजली खींचकर उपयोग कर रहे थे।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अन्य क्षेत्रों में चोरी कर रहे उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही बिजली चोरी रुकेगी?
विजिलेंस टीम मौजूद तो रही, लेकिन सिर्फ नाम भर की। असली कार्यवाही और दमदार पहल अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता की टीम ने की, यही नहीं, इस कार्यवाही ने स्थानीय विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—आखिर इतने दिनों से चोरी हो रही थी तो वे चुप क्यों थे?
अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता की चेतावनी
अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता ने मौके पर ही सभी अवैध कनेक्शन हटवाए और उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की। चलाए जा रहे अभियान के विषय में जानकारी देते हुए पंकज कुमार गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
अभियान का नेतृत्व अधिशासी अभियंता बीकेटी पंकज कुमार गुप्ता ने किया। उनके साथ उपखंड अधिकारी राजकुमार यादव, अवर अभियंता विजिलेंस मुस्तफा और विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।