
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा मेंटीनेंस ड्राइव, दुर्गा पूजा पंडालों को आसानी से मिलेगा कनेक्शन
लखनऊ। त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एक महीने का विशेष मेंटीनेंस अभियान चलाने जा रहा है। यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शनिवार को शक्ति भवन में अधिकारियों की बैठक में कहा कि दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।
🟢 त्योहारों को लेकर विशेष इंतजाम
-
दुर्गा पूजा पंडालों को आसानी से कनेक्शन देने के निर्देश।
-
शटडाउन से बचा जाएगा, यदि जरूरी हुआ तो पहले से सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए उपभोक्ताओं को सूचना दी जाएगी।
-
बिजली बाधित होने पर 1912 नंबर और सोशल मीडिया पर तुरंत जानकारी साझा की जाएगी।
🟢 मेंटीनेंस के तहत होने वाले कार्य
-
पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई।
-
ट्रांसफार्मरों और उनके प्रोटेक्शन सिस्टम की जांच।
-
ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों की विशेष मॉनिटरिंग।
-
एचटी और एलटी लाइनों की मरम्मत।
🟢 मॉनिटरिंग व्यवस्था
-
डिस्कॉम एमडी से लेकर सभी अधिकारी अभियान की निगरानी करेंगे।
-
अधिशासी अभियंता दैनिक समीक्षा, अधीक्षण अभियंता साप्ताहिक समीक्षा, मुख्य अभियंता पाक्षिक समीक्षा करेंगे।
-
फीडरों की ट्रिपिंग की जांच होगी और रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के चलते बिजली लाइनों में आई खामियों को दूर किया जाए और सब स्टेशनों, पोल, लाइनों तथा ट्रांसफार्मरों की सुरक्षात्मक देखभाल समय पर पूरी हो। डॉ. गोयल ने स्पष्ट किया कि अब विद्युत लोड कम है, ऐसे में ट्रांसफार्मर फेल होने की कोई गुंजाइश नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अध्यक्ष ने दुर्गा पूजा पंडालों को आसानी से अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध कराने और शटडाउन से बचने के निर्देश दिए। अगर शटडाउन जरूरी हो तो उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी व्हाट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए पहले ही दी जाएगी। बिजली बाधित होने पर उसकी सूचना और सामान्य आपूर्ति का समय उपभोक्ताओं को 1912 हेल्पलाइन और सोशल मीडिया पर साझा करना अनिवार्य होगा।
अभियान के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मरों और प्रोटेक्शन सिस्टम की जांच, अधिक ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों में विशेष मॉनीटरिंग, तथा एचटी और एलटी लाइनों की मरम्मत जैसे कार्य किए जाएंगे।
इस अभियान की सफलता के लिए डिस्कॉम एमडी से लेकर अधिशासी अभियंता तक जिम्मेदार होंगे। अधिशासी अभियंता दैनिक, अधीक्षण अभियंता साप्ताहिक और मुख्य अभियंता पाक्षिक आधार पर समीक्षा करेंगे। क्षेत्रीय भ्रमण और फीडरों की जांच रिपोर्ट कॉरपोरेशन मुख्यालय को भेजी जाएगी।
👉 साफ संदेश है कि त्योहारों में बिजली कटौती न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से चले।