
प्रयागराज। कोरांव तहसील की ग्राम पंचायत जमुआ ओबरी में एक झुका हुआ बिजली का खंभा लोगों के लिए खतरा बनकर खड़ा है। यह खंभा प्रदीप कुमार मिश्र के आवास के पास स्थित है और कभी भी गिरकर किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है।
यह क्षेत्र खोचा पावर हाउस के अंतर्गत आता है, जो पवांरी फीडर से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।
बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश ने खतरे को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खंभा गिरा तो आसपास रहने वाले परिवारों की जान-माल को गंभीर नुकसान हो सकता है।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि क्षेत्र में बिजली के खंभे आपस में बहुत दूर-दूर लगाए गए हैं, जिस कारण तारों का दबाव कई खंभों को अस्थिर कर चुका है।
वहीं, इस मामले में विभाग के जूनियर इंजीनियर मारकंडेय यादव का कहना है कि “बरसात रुकने के बाद कर्मचारियों को भेजकर खंभा सीधा कराया जाएगा।”
ग्रामीणों का सवाल है कि जब खतरा सिर पर मंडरा रहा है, तो विभाग बारिश थमने का इंतजार क्यों कर रहा है?