
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे में बिजली विभाग की कथित मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता राजकुमार केशरी ने स्थानीय जूनियर इंजीनियर (जेई) गणेश प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने उनका 1,000 रुपए का बिल बढ़ाकर लाखों में पहुँचा दिया।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में 1,000 रुपए का बकाया बिल जेई के निर्देश पर 4,000 रुपए कर दिया गया। विरोध होने पर यह 14,000 रुपए तक पहुँचा और तीसरी बार विवाद होने पर बिल सीधे 14 लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया।
शुक्रवार को जेई कर्मचारियों के साथ राजकुमार के घर पहुँचे और बिना पूर्व सूचना दिए कनेक्शन का तार काटकर सड़क पर फेंक दिया। जब घर की महिलाओं ने विरोध किया तो जेई पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप है।
उपभोक्ता का कहना है कि शिकायत के बाद विभाग ने बिल संशोधित कर 55,000 रुपए कर दिया। मई 2025 में उन्होंने 14,000 रुपए जमा भी किए थे। राजकुमार ने जेई पर आरोप लगाया कि वह खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टावर कंपनी को अवैध लाइन दे रहे हैं और उपभोक्ताओं को जुर्माना व एफआईआर की धमकी देकर परेशान करते हैं।
इस पूरे मामले पर मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। वहीं, जेई गणेश यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उपभोक्ता के पास घरेलू व व्यवसायिक दोनों कनेक्शन हैं। इन पर करीब 41,000 रुपए बकाया है, जिसकी वसूली के दौरान विवाद हुआ।
🔴 अब देखना होगा कि विभाग जांच में पारदर्शिता दिखाता है या फिर यह मामला भी अन्य बिजली बिल विवादों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।