हापुड़-गढ़ में विद्युतीकरण के काम अटके, टेंडर का खेल फिर बेनकाब!

हापुड़-गढ़ में विद्युतीकरण के काम अटके — टेंडर प्रक्रिया पर फिर उठे सवाल!

ऊर्जा निगम की टेंडरबाज़ी ने एक बार फिर जनहित के कामों पर ब्रेक लगा दिया है। अप्रैल और जुलाई में खुले टेंडर आज तक कार्यादेश तक नहीं पहुंचे। लाखों रुपये के ये टेंडर कागज़ों की राजनीति और फाइलों की धूल में उलझे पड़े हैं। पिछले साल टेंडर घोटाले में एसई से लेकर एक्सईएन, एसडीओ तक निलंबित हुए थे, फिर भी हालात जस के तस हैं। ठेकेदार आरोप लगा रहे हैं कि बिडिंग प्रक्रिया ही संदिग्ध है, जबकि निगम के अफसर सब “नियमों के मुताबिक” बताकर बचाव में जुटे हैं।

🔹 16 अप्रैल के टेंडर — अब तक “एग्रीमेंट लटका”

हापुड़ और गढ़ डिवीजन में जर्जर खंभों को बदलने के लिए 16 अप्रैल को करीब पाँच-पाँच लाख रुपये के टेंडर खोले गए।

  • ठेकेदारों का दावा: सभी कागज़ पूरे, ऊपर से अप्रूवल भी मिल चुका।

  • अधिकारियों का जवाब: कागज़ उपलब्ध नहीं!

👉 सवाल है — कागज़ पूरे हैं या नहीं? या फिर ये बहाना किसी “खास ठेकेदार” के लिए समय खींचने का खेल है?

🔹 30 जुलाई का टेंडर — ट्रांसफार्मर रखरखाव भी अधर में

गढ़ डिवीजन में ट्रांसफार्मर मरम्मत और रखरखाव का टेंडर 30 जुलाई को खोला गया।

  • काम आज तक शुरू नहीं।

  • जबकि हापुड़ में ट्रांसफार्मर फुंकने पर इंजीनियर तक निलंबित हो चुके हैं।

👉 जब बार-बार ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं तो रखरखाव का काम किसके इशारे पर रोका गया है?

🔹 70 लाख के टेंडर पर गड़बड़ी के आरोप

गढ़ और पिलखुवा डिवीजन में हाल ही में खुले 70 लाख के डिपोजिट कार्यों के टेंडर में कई गड़बड़ियाँ सामने आईं।

  • पिलखुवा टेंडर 22 जुलाई को खुलना था, लेकिन 19 दिन बाद 11 अगस्त को खोला गया।

  • चार बिड में से दो खारिज, बाकी दो में से कम रेट वाली फर्म को ठेका।

  • नियम के मुताबिक, जब सिर्फ दो बिड बचीं तो तिथि बढ़ाई जानी चाहिए थी — लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

  • गढ़ और पिलखुवा — दोनों टेंडर एक ही फर्म को, लेकिन रेटों में भारी अंतर

👉 क्या ये “कॉइंसिडेंस” है या फिर “मैनेजमेंट का मैजिक”?

🔹 पुराना इतिहास, नए सवाल

याद दिला दें कि पिछले साल हापुड़ ऊर्जा निगम की छवि पर टेंडर घोटाले ने बड़ा दाग लगाया था।

  • एसई से लेकर एक्सईएन, एसडीओ, अवर अभियंता तक निलंबित हुए थे।

  • टेंडर की फाइलें एमडी कार्यालय तक तलब हुई थीं।

  • संविदा कर्मचारी और सीए तक पर कार्रवाई हुई थी।

👉 सवाल यही उठता है — इतने घोटालों के बाद भी टेंडर प्रक्रिया साफ क्यों नहीं हो पा रही?

🔹 निगम का बचाव

“आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने के कारण कार्यादेश जारी नहीं हो पाए हैं। निगम के स्तर से कोई प्रक्रिया अधूरी नहीं है। गढ़ और पिलखुवा डिवीजन में डिपोजिट कार्यों के टेंडर पूरी तरह नियमानुसार हुए हैं।”
एस.के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता


⚡ तीखा सवाल

  • क्या निगम “नियमों की आड़” में खास फर्मों को फायदा पहुंचा रहा है?

  • क्या जनता का पैसा फिर से टेंडरबाज़ी के खेल में बर्बाद हो रहा है?

  • विद्युतीकरण के काम पूरे होंगे भी या फिर कागज़ों पर ही “रोशनी” दिखेगी?


👉 जनता जवाब चाहती है — काम कब होगा, बिजली कब आएगी, और टेंडरों की राजनीति कब रुकेगी?

👉 सवाल यही है—विद्युतीकरण के काम कब होंगे पूरे? या टेंडरों की फाइलें फिर किसी “खास” के दराज़ में धूल खाएंगी?

#हापुड़ #गढ़ #विद्युतीकरण_ठप #टेंडरबाज़ी #ऊर्जा_निगम #बिजली_संकट #भ्रष्टाचार_का_खेल #जनता_बेहाल #UPPower

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    निजीकरण की भयावह हकीकत: 76,500 बिजली कर्मियों की नौकरी पर संकट

    लखनऊ, 21 अगस्त।उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया गया तो लगभग 76,500 कर्मचारियों और…

    पानीपत में किसानों का हल्ला बोल: बिजली निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप, एसई कार्यालय पर धरना

    पानीपत। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को गोहाना रोड स्थित बिजली निगम के एसई कार्यालय पर धरना दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर जलने, पोल…

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    ⚡ बिजली विभाग की घोर लापरवाही! खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपककर मासूम की दर्दनाक मौत

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA