“मांडा में बिजली की आंखमिचौली, जनता का फूटा गुस्सा – थाने के बाहर SDO-JE के खिलाफ हल्ला बोल”

📍 प्रयागराज, मांडा | यूपीपीसीएल मीडिया स्पेशल रिपोर्ट
मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की चरमराई बिजली व्यवस्था ने इलाके की जनता को उबाल पर ला दिया है। पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से त्रस्त मांडा खास फीडर के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार रात मांडा थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने एसडीओ, जेई और संविदा कर्मियों की तानाशाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग की।

जनता ने साफ शब्दों में कहा — “अगर बिजली नहीं आई, तो विभाग के अफसर चैन से नहीं बैठेंगे!

बिजली व्यवस्था चरमराई, जवाबदेही नदारद

मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है।
बिजली कब आएगी, कब जाएगी — इसका कोई शेड्यूल नहीं।
शुक्रवार की रात भी जैसे-तैसे बिजली आई, कुछ ही देर बाद फिर चली गई। भीषण उमस और बारिश ने मिलकर आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

बिजली विभाग की लापरवाही: जनता बेहाल

बिजली की अनिश्चितता ने लोगों को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है। कब आएगी, कब जाएगी – इसका कोई शेड्यूल नहीं।
शुक्रवार को जैसे-तैसे बिजली आई भी, तो कुछ ही देर में फिर से गुल हो गई। उमस भरी गर्मी और तेज बारिश के बीच जानवरों व कीट-पतंगों से भरे अंधेरे में लोग रातें गुजारने को मजबूर हैं।

📞 न SDO जवाब देता, न JE – संविदा कर्मी बने मालिक

जब लोगों ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। जनता का कहना है — “संविदा कर्मी और अफसर सिर्फ रिश्वत लेने के लिए बैठे हैं, जनता के दुख-दर्द से इनका कोई मतलब नहीं।”

बिजली विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उपभोक्ताओं की बात तक सुननी जरूरी नहीं समझी। न फोन उठाया, न कोई जवाब दिया। यही लापरवाही जनता के सब्र का बांध तोड़ गई।

📣 थाने के बाहर देर रात विरोध प्रदर्शन

रात 10 बजे विजय द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मांडा थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की –
“SDO-JE होश में आओ!”, “बिजली दो, चैन से जीने दो!”
ज्ञापन सौंपते हुए उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर तुरंत बिजली बहाल नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन होगा।

बिजली विभाग की अकर्मण्यता पर उठे सवाल

  • क्या संविदा कर्मी और अधिकारी सिर्फ वसूली के लिए हैं?

  • जनता को राहत देने वाला कोई सिस्टम क्यों नहीं है?

  • जवाबदेही तय करने के नाम पर विभाग क्यों मौन है?

📌 मांगें:

  1. मांडा खास फीडर की बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए

  2. एसडीओ, जेई और संविदा कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हो

  3. क्षेत्र में स्थायी समाधान हेतु उच्चस्तरीय जांच हो


🔴 यूपीपीसीएल मीडिया  जनता की आवाज़ उठाता रहेगा — बिजली की लूट, लापरवाही और लापता जवाबदेही के खिलाफ मोर्चा जारी रहेगा।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    सोलर पैनल वाले घर पर 2.5 लाख का बिजली बिल: 92 वर्षीय महिला से वसूली की जिद, विभाग पर गंभीर सवाल

    आजमगढ़/अहरौला। यूपी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अहरौला कस्बे के छेदीलाल सोनी का आरोप है कि विभाग ने उनकी 92 वर्षीय मां कलावती…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA