
📍 प्रयागराज, मांडा | यूपीपीसीएल मीडिया स्पेशल रिपोर्ट
मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की चरमराई बिजली व्यवस्था ने इलाके की जनता को उबाल पर ला दिया है। पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से त्रस्त मांडा खास फीडर के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार रात मांडा थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने एसडीओ, जेई और संविदा कर्मियों की तानाशाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग की।
जनता ने साफ शब्दों में कहा — “अगर बिजली नहीं आई, तो विभाग के अफसर चैन से नहीं बैठेंगे!“
⚡ बिजली व्यवस्था चरमराई, जवाबदेही नदारद
मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है।
बिजली कब आएगी, कब जाएगी — इसका कोई शेड्यूल नहीं।
शुक्रवार की रात भी जैसे-तैसे बिजली आई, कुछ ही देर बाद फिर चली गई। भीषण उमस और बारिश ने मिलकर आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
⚡ बिजली विभाग की लापरवाही: जनता बेहाल
बिजली की अनिश्चितता ने लोगों को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है। कब आएगी, कब जाएगी – इसका कोई शेड्यूल नहीं।
शुक्रवार को जैसे-तैसे बिजली आई भी, तो कुछ ही देर में फिर से गुल हो गई। उमस भरी गर्मी और तेज बारिश के बीच जानवरों व कीट-पतंगों से भरे अंधेरे में लोग रातें गुजारने को मजबूर हैं।
📞 न SDO जवाब देता, न JE – संविदा कर्मी बने मालिक
जब लोगों ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। जनता का कहना है — “संविदा कर्मी और अफसर सिर्फ रिश्वत लेने के लिए बैठे हैं, जनता के दुख-दर्द से इनका कोई मतलब नहीं।”
बिजली विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उपभोक्ताओं की बात तक सुननी जरूरी नहीं समझी। न फोन उठाया, न कोई जवाब दिया। यही लापरवाही जनता के सब्र का बांध तोड़ गई।
📣 थाने के बाहर देर रात विरोध प्रदर्शन
रात 10 बजे विजय द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मांडा थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की –
“SDO-JE होश में आओ!”, “बिजली दो, चैन से जीने दो!”
ज्ञापन सौंपते हुए उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर तुरंत बिजली बहाल नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
❗ बिजली विभाग की अकर्मण्यता पर उठे सवाल
-
क्या संविदा कर्मी और अधिकारी सिर्फ वसूली के लिए हैं?
-
जनता को राहत देने वाला कोई सिस्टम क्यों नहीं है?
-
जवाबदेही तय करने के नाम पर विभाग क्यों मौन है?
📌 मांगें:
-
मांडा खास फीडर की बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए
-
एसडीओ, जेई और संविदा कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हो
-
क्षेत्र में स्थायी समाधान हेतु उच्चस्तरीय जांच हो
🔴 यूपीपीसीएल मीडिया जनता की आवाज़ उठाता रहेगा — बिजली की लूट, लापरवाही और लापता जवाबदेही के खिलाफ मोर्चा जारी रहेगा।