
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दुर्घटना सामने आई। बसंतपुर गांव में तेज हवा के कारण 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार टूट गया। इस हादसे में जगमोहन यादव की दुधारू गाय की मौत हो गई। जगमोहन यादव ने बताया कि तेज हवा आते ही गांव से गुजरी 11 हजार लाइन का तार अचानक टूटकर गाय के ऊपर गिरा और गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने गाय का पोस्टमार्टम किया। गाय के मालिक ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। साथी ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है।