
उन्नाव के हसनगंज पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकबरपुर में पिछले 80 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पचास से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हैं। ग्रामीण मुनेश्वर सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की खराबी की सूचना नीरज पाल को दी गई। कई ग्रामीणों ने 1912 हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन न तो कोई मिस्त्री आया और न ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया।
किराना दुकान के मालिक अर्जुन सिंह ने बताया कि बिजली न होने से फ्रिज में रखा हजारों रुपए का सामान खराब हो गया है। कई अन्य दुकानदारों को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन बिजली विभाग के कुछ लापरवाह कर्मचारियों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे तहसील पर प्रदर्शन करेंगे। उनकी मांग है कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।