
कुशीनगर के कसया क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक विद्युत कर्मचारी की ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान मौत हो गई। यह घटना कुंडवा उर्फ दिलीप नगर टोला फुलवा पट्टी में हुई।
मृतक की पहचान धुरिया गांव के अमित तिवारी के रूप में हुई है। वे गोपालगढ़ फीडर से जुड़े ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी ठीक करने गए थे। अमित ने विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन की अनुमति ली थी।
मरम्मत कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। इससे ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे अमित को करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नीचे उतारा। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।