
शनिवार को बाजार से लौटते वक्त रास्ते में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप से झुलस गया था। प्रयागराज में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है। लीलापुर थाना क्षेत्र के इटौरी गांव निवासी 15 वर्षीय मोहम्मद दानिश की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक फैल गया है।
वह शनिवार दोपहर सगरासुंदरपुर बाजार से बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गिरे विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक मोहम्मद दानिश कक्षा नौ का छात्र था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और प्रधान की मौजूदगी में रविवार को शव का पंचनामा कर उसे दफना दिया। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।