
तमकुहीराज। बिजली घर के सामने पक्की नाली निर्माण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार सुबह 7 बजे ठेकेदार ने बिना बिजली विभाग से अनुमति लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान माधोपुर फीडर का मेन केबल क्षतिग्रस्त हो गया।
खुदाई के समय बिजली आपूर्ति चालू थी। केबल के क्षतिग्रस्त होने से बिजली घर की मशीन में स्पार्किंग हुई और वह स्वतः बंद हो गई। इससे माधोपुर फीडर से जुड़े 30 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह नाली निर्माण नगर पंचायत तमकुहीराज की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। बरसात में तहसील के आवासीय कालोनी में पानी भरने की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर यह काम शुरू किया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली घर के अवर अभियंता प्रवीण पांडेय और नगर पंचायत के जेई भारत गुप्ता मौके पर पहुंचे। प्रवीण पांडेय ने बताया कि बिजली कर्मियों की टीम मरम्मत में जुटी है। उन्होंने शाम तक आपूर्ति बहाल करने का भरोसा दिया है। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।