
वृंदावन में दो बिजली कर्मियों की करंट से मौत के मामले में एई मीटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि एई मीटर ने शटडाउन के बाद भी समय से पहले बिजली चालू कर दी थी। शुक्रवार दोपहर तीन बजे परिक्रमा मार्ग स्थित राधेश्याम आश्रम पर 11 हजार केवीए की लाइन के मीटर में खराबी की शिकायत पागल बाबा बिजलीघर के कंट्रोल रूम को मिली थी।
मथुरा। वृंदावन में दो ठेका बिजलीकर्मियों की काम करते समय करंट से मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने सहायक अभियंता (मीटर) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। घटना के बाद से एई मीटर गायब चल रहे हैं। वहीं इस मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है। शनिवार की शाम गमगीन माहौल में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
सहायक अभियन्ता (मीटर) रिषभ शर्मा ने शुक्रवार की शाम वृंदावन में राधेश्याम आश्रम के समीप 11 हजार लाइन और मीटर के बीच में सीटी लगाने का कार्य कराने हेतु बालाजीपुरम के सारंग विहार निवासी 30 वर्षीय विनोद व 28 वर्षीय हरेंद्र सिंह एवं वृंदावन के कैलाश नगर निवासी रामू चौधरी को लेकर राधेश्याम आश्रम से सटे मीटर रूम पर पहुंच गए। सहायक अभियन्ता (मीटर) ने 3.40 पर शटडाउन लिया। इसके बाद तीनों कर्मचारी 11 हजार केवी लाइन व मीटर के बीच लगी सीटी को ठीक कर रहे थे। कुछ देर बाद ही काम पूरा न होने के बाद भी सहायक अभियन्ता (मीटर) ने शटडाउन वापस ले लिया, जिससे लाइन में करंट आने से ठेका बिजलीकर्मी सारंग विहार बालाजीपुरम निवासी विनोद कुमार व साथी हरेंद्र सिंह करंट लगने से झुलस गए, कुछ देर उपरान्त मृत्यु भी हो गई थी।
इस घटना के विरोध में स्वजन दोनों शवों को लेकर देर शाम कैंट बिजलीघर के बाहर पहुंचे और जाम लगाते हुए डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया था। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया था। इस मामले में विनोद के भाई राकेश ने वृंदावन कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि भाई विनोद व उसके साथी हरेंद्र सिंह बिजली निगम में मीटर लगाने का काम करते हैं।
इसके उपरान्त सहायक अभियन्ता (मीटर) रिषभ शर्मा से शटडाउन वापस लेने का कारण पूंछा, तो वह बौखला गए और गालीगलौज करते हुए स्वजन को जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। इस मामले की विवेचना थाना प्रभारी कपिल कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने धारा 105 गैर इरादतन हत्या, धारा 352 जानबूझकर अपमानित करने और धारा 351 (3) भय उत्पन्न कर काम करने को मजबूर करना में दर्ज किया है। शनिवार को पोस्टमार्टम बाद स्वजन ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
सहायक अभियन्ता (मीटर) रिषभ शर्मा की विभागीय जांच शुरू
उक्त मामले की विवेचना थाना प्रभारी कपिल कुमार स्वयं कर रहे हैं। पुलिस ने धारा 105 गैर इरादतन हत्या, धारा 352 जानबूझकर अपमानित करने और धारा 351 (3) भय उत्पन्न कर काम करने को मजबूर करना में दर्ज किया है। शनिवार को पोस्टमार्टम बाद स्वजन ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। दो ठेकाकर्मियों की मृत्यु के मामले में विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर सहायक अभियन्ता (मीटर) रिषभ शर्मा की विभागीय जॉच भी प्रारम्भ हो गई है। मुख्य अभियंता राजीव गर्ग ने बताया, अधिशासी अभियन्ता (टेस्ट) व दो ठेकाकर्मियों की मृत्यु के मामले में विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर डिस्ट्रीब्यूटर की कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे काम कराते वक्त गंभीरता बरतें। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक अभियन्ता (मीटर) रिषभ शर्मा द्वारा एक घंटा 25 मिनट का शटडाउन लिया गया था। उसके बाद शटडाउन वापस लिया गया, तभी यह घटना घटी और दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। घटना में किसकी लापरवाही रही है, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी -अनिल कपिल, अधिशासी अभियन्ता, पागल बाबा बिजलीघर, वृंदावन।