हमीरपुर में बिजली कटौती से हाहाकार, 26 घंटे से पूरा शहर अंधेरे में, डीएम ने पावर हाउस में लगाई अफसरों की ड्यूटी

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है। शनिवार रात बिजली आने के इंतजार में सोए नहीं। वहीं, रविवार को पावर हाउस की इनकमिंग खराब होने की बात कह विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं को बरगलाते रहे। ले-देकर बमुश्किल 20 मिनट सप्लाई दी गई। इसके बाद से शहर की सप्लाई फिर ठप कर दी गई है।

शहर में बिजली की अघोषित कटौती पिछले करीब पांच दिनों से जारी है। हल्की हवा के साथ बूंदाबांदी होते ही पावर हाउस से बिजली बंद कर दी जाती है। जैसे ही मौसम साफ होता है तो फाल्ट आने की बात कह कुछ देर में बिजली आने का हवाला दिया जाता है, लेकिन कुछ देर का मतलब एक आधा-घंटा नहीं, बल्कि सात से आठ घंटे लग जाते हैं।

शनिवार शाम करीब छह बजे बारिश होते ही शहर अंधेरे में डूबा तो रातभर रोशनी पाने को तरस गया। उपभोक्ता गर्मी से परेशान छतों पर टहलते नजर आए। किसी तरह अंधेरे का सामना कर चुके लोगों ने सोचा चलो सुबह तो बिजली मिल ही जाएगी, लेकिन यहां तो पावर कारपोरेशन ने उन पर पहाड़ ही फेंक दिया। सुबह छह बजे सप्लाई मिलते ही गुल कर दी गई। फिर कहा जाने लगा कि पावर हाउस की इनकमिंग मशीन फुंक गई है।

Alok-up thumbnails – 4

सुबह से शुरू हुआ काम शाम तीन बजे खत्म हुआ तो बिजली के दर्शन हुए, लेकिन इसके चंद मिनटों बाद बारिश होते ही बिजली बंद कर दी गई। अब फिर से नई कहानी गढ़ी गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि सुमेरपुर से आई लाइन में बारिश की वजह से फाल्ट आ गया है। बिजली विभाग के सारे अधिकारी फाल्ट ढूंढने निकल पड़े हैं। लगातार 24 घंटे बिजली न मिल पाने से लोगों का धैर्य टूटता जा रहा है। देर शाम वकील, व्यापारी और आम लोगों ने पावर हाउस में जमकर हंगामा काटा वही मुस्करा में पावर हाउस का घेराव कर ग्रामीणों ने नारेबाजी की।

बताते चले कि जिला में बारिश और तकनीकी खामियों के चलते दो हफ्तों से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. बिजली कटौती से हालात इस कदर बिगड़े चुके हैं कि 22 जून को जिला मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति 15 घंटे तक ठप रही. जिससे नाराज ग्रामीणों और कस्बावासियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने रविवार देर शाम पॉवर हाउस का घेराव कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग मुर्दाबाद के लगाए नारे. इसके अलावा लोग सोशल मीडिया पर भी ट्वीट करके सरकार और अफसरों से बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं हालात को देखते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने हमीरपुर पावर हाउस में तीन मजिस्ट्रेट की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई है. इसके तहत दोपहर 2 से रात 10 बजे तक एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नायब तहसीलदार प्रदीप निगम, सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नामदेव की ड्यूटी पर लगाई है।

बिजली संकट के बीच कूदे विधायक, लगाई फटकार
हमीरपुर शहर में पिछले पांच दिनों से बिजली संकट छाया है। ऐसे में उपभोक्ता खासे परेशान हैं। बिजली के साथ पीने के पानी का संकट है। बिजली संकट के बीच सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति पावर हाउस पहुंचे। उन्होंने एसडीओ शहवाज खान को आड़े हाथों लिया। कहा कि पांच दिनों से बिजली नहीं दे रहे हो। ऐसा करने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के निर्देश दिए।

सब स्टेशन पहुंचे तहसीलदार फोटो खिंचवाकर चलते बने
विधायक डॉ. मनोज प्रजापति के पावर हाउस पहुंचने की सूचना पर तहसीलदार रविंद्र पाल भी हालात की जानकारी लेने पहुंचे। इनकमिंग मशीन की खराबी की जानकारी लेने के साथ उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर फोटो भी खिंचवाया और खिसक लिए।

बढ़ा जनाक्रोश, किया घेराव
हमीरपुर शहर में करीब 26 घंटे से बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिजली और पेयजल के लिए पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। रविवार को बमुश्किल 15 मिनट बिजली दी गई। इससे नाराज लोगों के साथ पावर हाउस का घेराव करने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित पहुंचे। उनके नेतृत्व में लोगों ने अधिशासी अभियंता मुर्दाबाद के नारे लगाए। जनाक्रोश बढ़ता देख सदर एसडीएम सुक्रमा प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पानी सप्लाई को लेकर टैंकर की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। साथ ही विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल करने का भी आश्वासन दिया।

ग्रामीण अंचलों में भीषण संकट
सरीला क्षेत्र के ममना धौहल, बंगरा, बरखेरा, जलालपुर, सरीला भेड़ी कुपरा देवखरी, बिलगांव जैसे गांवों में चार दिनों से बिजली पूरी तरह ठप है. इससे पेयजल योजना बंद पड़ी है और भीषण उमस की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं हैंडपंप खराब होने से लोग दूर-दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं. मुस्कुरा कस्बे और उससे जुड़े 20 से अधिक गांवों में एक हफ्ते से बिजली नहीं है. रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव कर अवर अभियंता चंद्रप्रकाश के खिलाफ नारेबाजी की।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    विद्युत दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये मुख्य अभियन्ता, मध्य क्षेत्र ने “विद्युत सुरक्षा दिवस“ पर आउटसोर्स कर्मियों को उपलब्ध कराया सुरक्षा किट

    मुख्य अभियन्ता, मध्य क्षेत्र, लखनऊ, रवि कुमार अग्रवाल ने गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त विद्युत उपकेन्द्रों के उपखण्ड अधिकारी और अवर अभियन्ताओं द्वारा “विद्युत सुरक्षा दिवस“ पर…

    अंबेडकरनगर के इस जिले में 356 गांव अब अंधेरे में नहीं रहेंगे, सौभाग्य योजना से हर मकान होगा रोशन

    अंबेडकरनगर में सौभाग्य योजना के तीसरे चरण के तहत 356 मजरों को बिजली से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 9 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। 11…

    बिजली कनेक्शन के विवाद में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने मां और बहन पर किया जानलेवा हमला

    बिजली कनेक्शन के विवाद में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने मां और बहन पर किया जानलेवा हमला

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA