
मेरठ । वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान मेरठ में बिजली विभाग के संविदा कर्मी रियाजुद्दीन ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र की करीब 30 कॉलोनियों की बिजली रातोंरात काट दी। 1 मई की रात हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।
विरोध के तहत मुस्लिम संगठनों ने 30 अप्रैल की रात 9 से 9ः15 बजे तक लाइट बंद रखने का आह्वान किया था, लेकिन रियाजुद्दीन ने इस अवधि के बाद जानबूझकर पूरे इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के हस्तक्षेप पर विभाग ने मामले की जांच की, जिसमें पुष्टि हुई कि शटडाउन बिना रिकॉर्ड और बिना किसी वैध कारण के किया गया।
मुख्य अभियन्ता संजय कुमार ने कहा कि यह विभागीय अनुशासन और निष्पक्षता का उल्लंघन है। रियाजुद्दीन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।