उत्तर प्रदेश के बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पावर कारपारेशन ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. कटिया कनेक्शन को रोकने के लिए विभाग की तरफ से पूर्व से ही अस्थाई कनेक्शन देने की की व्यवस्था प्रचलित है। इस सन्दर्भ में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य निदेशक योगश कुमार ने कहा कि अक्सर जानकारी मिलती है कि शादी समारोह में कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही है. ऐसा करने वालों को भाड़ी जुमार्ना अदा करने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है. प्रायः जानकारी मिलती ही रहती है कि शादी समारोह के दौरान लोग कटिया फंसा कर बिजली का उपयोग करते हैं। नवंबर माह से शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जिसमें शादियां गेस्ट हाउस, लॉन, होटल, मैरिज हाल अन्य स्थानों से की जा रही हैं. जानकारी के अभाव में सीधे कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर लिया जाता है. जिससे बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है. ऐसे में विभाग ने अब कार्रवाई करने का मन बना लिया है और अब ऐसे लोगों को लाखों रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है या जेल भी जा सकते हैं.
इसके लिए है अस्थाई कनेक्शन
वाणिज्य निदेशक योगश कुमार ने अनुसार विभाग द्वारा 1 दिन के लिए अस्थाई (टेंपरेरी) कनेक्शन किए जाने की व्यवस्था की गई है. जिसमें जो छोटे मैरिज हॉल या होटल है वो 40 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन 1 दिन के लिए कार्यालय में कैशियर के पास 8750 रुपए जमा कराकर ले सकते हैं. जो बड़े लॉन या मैरिज हॉल हैं वो 50 किलोवाट का कनेक्शन ले सकते हैं, जिसमें 9750 रुपए की फीस जमा कर सकते है. कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ शादी कार्ड एवं एक आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी।
बिजली चोरी करने पर होगी कार्रवाई
एक दिन के विद्युत कनेक्शन के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देश दिए गए हैं कि शादी के दिन सभी मैरिज हॉल, लॉन, होटल की जांच की जाए. यदि कोई भी बिना अस्थाई कनेक्शन के बिजली चोरी करते हुए पाया जाएगा, तो तत्काल लाइन काट दी जाए और संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. बिना अस्थाई कनेक्शन के बिजली चोरी करते हुए पाए जाते हैं तो शादी समारोह अंधेरे में मनाना पड़ सकता है और संबंधित लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है।