विद्युत पोल पर तालाबंदी : अब कैसे करोगे चोरी! बिजली विभाग ने प्रत्येक कनेक्शन बॉक्स में ही लगा दिया ताला

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड अन्तगर्त इटावा जनपद के अधीक्षण अभियन्ता मनोज गौंड ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक नया प्रयोग कर रहे है। वैसे तो पावर कारपोरेशन लगातार बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की लगातार कोशिश करता रहता है, लेकिन बिजली चोरी रोकने को लेकर अब विभाग प्रत्येक कनेक्शन बॉक्स पर ताला लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अब बिना कनेक्शन किसी का तार बॉक्स में नहीं जुड़ सकेगा. बॉक्स की चाबी संबंधित लाइन मैन के पास रहेगी।

इटावा में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम अब विद्युत पोल पर तालाबंदी करेगा. विद्युत पोल पर लगे बॉक्स में ताले लगाकर बिजली चोरी रोकने का प्लान बनाया गया है. पहले चरण में करीब डेढ़ हजार ताले विभाग की ओर मंगवाकर लगवाना शुरू कर दिया है. इटावा जिले के सभी विद्युत पोल पर लगे बॉक्स में ताले लगाए जायेंगे. बॉक्स के अंदर से लाइन जोड़ने के लिए संबंधित क्षेत्र के लाइन मैंन के पास इसकी चाबी मौजूद रहेगी. उसी व्यक्ति की केबिल बॉक्स में जोड़ी जाएगी जिसका वैध कनेक्शन होगा. विभाग ने यह फॉर्मूला इसलिए तैयार किया है क्योंकि जिले में बिजली चोरी अधिक हो रही है।

इटावा जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की कवायद लगातार जारी है. बिजली चोरी रोकने को लेकर अब विभाग प्रत्येक कनेक्शन बॉक्स पर ताला लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अब बिना कनेक्शन किसी का तार बॉक्स में नहीं जुड़ सकेगा. बॉक्स की चाबी संबंधित लाइन मैन के पास रहेगी। अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने बताया कि पहले चरण के विभाग की ओर से 12 सौ तालों की खरीददारी भी कर ली गई है और उनको लगाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है।

जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है. आए दिन कहीं तार टूटने की घटनाएं होती हैं तो कहीं अन्य समस्याओं के कारण आपूर्ति प्रभावित होती है. इसके अलावा, बिजली की चोरी भी एक बड़ी समस्या है. दक्षिणांचल डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार तो इसे लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं गांवों में पूर्व के लगे ओवरहेड वायर के स्थान पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) केबल लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है।

कनेक्शन बॉक्स में लगेंगे ताले

एबीसी केबल से आपूर्ति देने के लिए जगह-जगह पोल पर कनेक्शन बॉक्स भी लगाए गए हैं और एक बॉक्स से अधिकतम 10 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन इस व्यवस्था को भी बिजली चोरी करने वाले भेदने का काम कर रहे हैं. विभाग का मानना है कि कनेक्शन बॉक्स खुला रहने के कारण कुछ लोग इसमें छेड़छाड़ भी करते हैं, जिससे आपूर्ति प्रभावित होती है. अब जिन स्थानों पर एबीसी केबल के कार्य कराए जा रहे हैं, वहां कार्य करा रही कार्यदायी संस्था को नियमित उपभोक्ताओं का कनेक्शन करने के बाद सभी कनेक्शन बॉक्स में ताला लगाने का निर्देश दिया गया है. एक फीडर से संबंधित सभी कनेक्शन बॉक्स के ताले की एक ही चाबी होगी ताकि कर्मचारियों को विद्युत समस्या का समाधान करने के लिए परेशानी न उठानी पड़े.

खरीदे गए 12 सौ ताले

बिजली की सही आपूर्ति के लिए प्रत्येक पोल पर कनेक्शन बॉक्स तो लगे हुए हैं लेकिन वो खुला रहते हैं. इसके चलते जहां कुछ लोग मनमाने तरीके और विभाग के कर्मचारियों की मदद से बिजली चोरी करते हैं. अब ताला लगने पर यह सब करना आसान नहीं होगा.

अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में जिन जगहों पर एबीसी केबल लगाने का कार्य चल रहा है. पहले चरण में 12 सौ तालों को खरीदा गया है. यह भी कहा गया है कि एक फीडर से संबंधित सभी कनेक्शन बॉक्स की एक ही चाबी है.

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    सोलर पैनल वाले घर पर 2.5 लाख का बिजली बिल: 92 वर्षीय महिला से वसूली की जिद, विभाग पर गंभीर सवाल

    आजमगढ़/अहरौला। यूपी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अहरौला कस्बे के छेदीलाल सोनी का आरोप है कि विभाग ने उनकी 92 वर्षीय मां कलावती…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA