एंटी करप्शन की जाल में घूस लेते रंगेहाथ फसा बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी

वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम ने लेढ़ूपुर स्थित विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को एक श्रमिक (कंप्यूटर ऑपरेटर) को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर व्यापारी से नए कनेक्शन के लिए 15 हजार मांग रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान रोहनिया थाना के गजाधरपुर, कुरहुआ निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई है। बृजेश के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह है पूरा मामला
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह ने बताया कि भुलेटन (चौक) निवासी कुलदीप कुमार बरनवाल का सारनाथ में नैपकिन बनाने का कारखाना है। उन्होंने 5 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। नगरीय विद्युत वितरण खंड-षष्ठम (पहड़िया) के लेढ़ूपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता अनूप कुमार ने परिसर का निरीक्षण किया। परिसर और पोल की दूरी 40 मीटर से अधिक बताकर कनेक्शन देने से मना कर दिया। इसके साथ ही कहा कि स्टीमेट बनेगा। इसमें काफी खर्च आएगा।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी ने नया कनेक्शन देने के नाम पर कुलदीप से पहले 15 हजार रुपये मांगे थे। बाद में 10 हजार रुपये पर राजी हो गया। कारखाना संचालक ने जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से शिकायत की। अफसरों के निर्देश पर एंटी करप्शन ने जाल बिछाया। दोपहर लगभग 12 बजे कुलदीप पैसा लेकर लेढ़ूपुर उपकेंद्र पहुंचा।

बातचीत के बाद रुपयों से भरा लिफाफा ऑपरेटर बृजेश कुमार को दिया। इतने में एंटी करप्शन की टीम ने ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई की खबर मिलते ही बगल के कमरे में मौजूद उपखण्ड अधिकारी वहां से चलते बने। अवर अभियंता भी मौके से नदारद हो गए। आरोपी के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एंटी करप्शन की टीम से भुलेटन, चौक निवासी कुलदीप बरनवाल ने शिकायत की थी। कुलदीप के अनुसार वह सारनाथ थाना के सारंगतालाब क्षेत्र में अपनी जमीन पर नैपकिन पेपर बनाने की मशीन लगाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय, लेढ़ूपुर में गत 11 जुलाई को पांच किलोवाट का नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए।

कनेक्शन के कागजात लेकर लेढूपुर कार्यालय गए। वह बिजली कनेक्शन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर बृजेश के पास गए। बृजेश ने कहा कि आपके कागजात पूरे नहीं हैं, जबकि आवेदन के बाद अवर अभियंता अनूप कुमार और राकेश यादव ने निरीक्षण किया था। उसके बाद फिर कार्यालय जाने पर अवर अभियंता अनूप ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर से समझ लें। जब वह बृजेश से मिले तो उसने कहा कि आपको जहां कनेक्शन लेना है उसकी दूरी खंभे से ज्यादा है।इसके लिए दो पोल ओर तार अलग से लगेगा।

बृजेश ने 15 हजार रुपये देने पर काम होने की बात कही। बातचीत के बाद 10 हजार रुपये देने पर बृजेश ने काम होने की बात कही। इसके बाद कुलदीप एंटी करप्शन की टीम से मिले और शिकायत दर्ज कराए। एंटी करप्शन की टीम ने कुलदीप को शुक्रवार को बुलाकर उनके 10 हजार रुपये की नोट में केमिकल लगाकर दिया।

कुलदीप लेढ़ूपुर स्थित कार्यालय में बृजेश के पास पहुंचे। बृजेश को कुलदीप 10 हजार रुपये दे रहे थे, उसी दौरान एंटी करप्शन की ट्रैप टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह की टीम ने उसे पकड़ लिया।

अवर अभियंता के आईडी का करता था प्रयोग
आरोपी बृजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) है। अभियंताओं ने उसे कंप्यूटर ऑपरेटर की कुर्सी पर बैठा दिया। यही नहीं वह अवर अभियंता की सरकारी आईडी का इस्तेमाल करता था। उसके पास आईडी का पासवर्ड भी था। अवर अभियंता के नाम पर बिजली कनेक्शन भी वही जारी करता था। इसकी आड़ में उपभोक्ताओं से धनउगाही करता था। कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने की वजह से लोग उसे बृजेश ‘बाबू’ बुलाते थे। आरोपी गजाधरपुर (रोहनिया) का निवासी है।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    बेबाक: कहां हैं इन्जीनियर?

    मित्रों नमस्कार! आज पूरा भारत वर्ष “Engineers Day” मना रहा है और सुबह से, सभी एक दूसरे को “Engineers Day” की बधाईयां दे रहे हैं। परन्तु जैसे ही इन्जीनियर होने…

    यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर पर 9454401866 दर्ज कराए शिकायत

    उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने अपनी सक्रियता को और तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत…

    यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर पर 9454401866 दर्ज कराए शिकायत

    यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम: रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल इस नंबर पर 9454401866 दर्ज कराए शिकायत

    घर में तीन एसी, फिर भी बिल सिर्फ 100 यूनिट, मीटर में रिमोट से की जा रही थी हेराफेरी

    घर में तीन एसी, फिर भी बिल सिर्फ 100 यूनिट, मीटर में रिमोट से की जा रही थी हेराफेरी

    आर्मर्ड केबल के नाम पर उपभोक्ता से खुलेआम ठगी, आरोपी हुआ सीसीटीवी में कैद

    आर्मर्ड केबल के नाम पर उपभोक्ता से खुलेआम ठगी, आरोपी हुआ सीसीटीवी में कैद

    भ्रष्टाचारियों पर सरकार की निगाह तिरछी, विजिलेंस ने कसा शिकंजा तेज की धरपकड़

    भ्रष्टाचारियों पर सरकार की निगाह तिरछी, विजिलेंस ने कसा शिकंजा तेज की धरपकड़

    विद्युत कनेक्शन स्वीकृत के लिए विद्युत निगम के अवर अभियन्ता को रिश्वत देते बनाई विडियो, किया वायरल

    विद्युत कनेक्शन स्वीकृत के लिए विद्युत निगम के अवर अभियन्ता को रिश्वत देते बनाई विडियो, किया वायरल

    एक किलोवाट का कनेक्शन आपको अधिकार नहीं है काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है….-बृजभूषण राजपूत गुड्डू, विधायक -चरखारी, महोबा

    एक किलोवाट का कनेक्शन आपको अधिकार नहीं है काटने की, दो किलोवाट की वसूली आप कर सकते है….-बृजभूषण राजपूत गुड्डू, विधायक -चरखारी, महोबा
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA