स्मार्ट मीटर लगते ही बिल भी हुए ‘स्मार्ट’… डेढ़ महीने का बिल 52 लाख 43 हजार, सैलून का बिल 27 लाख, चाय की दुकान का आया 37 लाख का बिल

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग अपने कारनामे के कारण सुर्खियों में है. यहां सैलून, चाय की दुकान, मजदूर के घरों के बिजली बिलों को देख लोग हैरान हो रहे हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल लाखों रुपये में आ रहे हैं. परेशान लोग बिजली विभाग के दफ्तरों में चक्कर काट-काटकर परेशान हैं. अधिकारी सुनने को राजी नहीं हैं.

शहर में लगे बिजली के स्मार्ट मीटर लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. किसी को एक महीना का बिल 27 लाख तो किसी को 52 लाख रुपये का बिल भेजा जा रहा है. लाखों का बकाया बिल देख उपभोक्ता परेशान हैं. बिल जमा न होने के कारण उपभोक्ताओं की बिजली कट कर दी गई है. एक उपभोक्ता का बिल 56 लाख रुपये का आया है.

स्मार्ट मीटर लगने के बाद सैलून का बिल 27 लाख
मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद सैलून की दुकान का बिल 27 लाख 10 हजार 618 रुपये आया है. सैलून संचालक विनय कुमार ने बताया कि दुकान में एक पंखा व चार बल्ब चलते हैं. पहले प्रत्येक महीना 200 से 500 रुपये का बिजली बिल आता था. एक महीना पहले विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया है. रिचार्ज करने के 10 दिन बाद ही लाइट कट गई. बिल चेक किए तो 27 लाख का था. इतनी रकम का बिजली बिल देख वह घबरा गए. इसकी शिकायत विभाग में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली कटने से उसे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इससे आर्थिक समस्या भी हो रही है. सैलून चलाकर वह पूरे परिवार का खर्च चलाता है.

झोपड़ी में चाय की दुकान, बिजली बिल आया 37 लाख
बसघट्टा पंचायत के बरेठा निवासी कामेश्वर शाह चाय दुकानदार हैं. झोपड़ी में दुकान खोलकर किसी तरह वह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. बिजली विभाग ने उनका 36 लाख 92 हजार 329 रुपए का बिजली बिल भेज दिया है. कामेश्वर शाह के रिचार्ज करने के बाद भी माइनस में बिल दिखाने पर उनकी बिजली चालू नहीं हुई. उन्होंने ऑनलाइन चेक किया और देखा तो बकाया बिल की इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि इतना बड़ा बिल देखकर वह मानसिक रूप से तनाव में है. बिजली सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो पाया है. उनकी झोपड़ी के घर में दो बल्ब और एक पंखा है. समय-समय पर बिजली का भुगतान कर देने के बाद भी भारी भरकम बिजली बिल जेनरेट कर दिया गया.

डेढ़ महीने का बिल 52 लाख 43 हजार
हरिशंकर मनियारी के रहने वाले हरीश कुमार के घर में डेढ़ महीने पहले स्मार्ट मीटर लगा. 27 जून को अचानक बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इसके बाद हरीश ने 500 रुपये का रिचार्ज किया लेकिन बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई. फिर बिल डाउनलोड किया तो देखा कि 52 लाख 43 हजार 327 रुपए का बिल जनरेट किया गया है. हरेश बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देते थे. स्मार्ट मीटर लगने के बाद 52 लाख का बिल आया है. हरेश ने बताया कि उनके घर में चार पंखा, चार बल्ब और एक एसी लगा है. इसके बावजूद डेढ़ महीने में यह बिल आया है.

अधिकारियों ने कही ये बात
इस मामले में जेई एसके ठाकुर ने बताया की स्मार्ट मीटर लगाते समय पुराने मीटर की रीडिंग को फिट कर दिया जा रहा है. स्मार्ट मीटर उदयपुर की कंपनी लगा रही है. गलत बिल की सूचना मिली है. यह टेक्निकल फॉल्ट है, जिसमें सुधार किया जा रहा है. प्रभारी विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी किशोर कुमार ने बताया कि बिजली बिल पूरी तरह गलत है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिल गलत हो गया है. बिल सुधार कर दिया जाएगा.

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग के नोटिस से टूटी जिंदगी — 30 हजार के बकाया बिल ने ली युवक की जान! ⚡

    अहम सवाल कि क्या विभाग गरीब उपभोक्ताओं से पैसा वसूलेगा या उनकी लाशों की गिनती करेगा? मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग की कार्रवाई ने एक परिवार को…

    ⚡ झाँसी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बड़ा हादसा — करंट लगने से युवक गंभीर, CCTV में कैद हुई घटना!

    ⚡ झाँसी में करंट का कहर! 📹 CCTV में कैद हुई पूरी घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल! झाँसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को बिजली विभाग…

    बिजली कर्मचारियों से युवक ने की बदसलूकी: लाइन काटने पर विवाद, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

    बिजली कर्मचारियों से युवक ने की बदसलूकी: लाइन काटने पर विवाद, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

    📰 झांसी ब्रेकिंग: खेलते समय करंट की चपेट में आए दो मासूम, दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

    📰 झांसी ब्रेकिंग: खेलते समय करंट की चपेट में आए दो मासूम, दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

    राज स्वीट्स पर बिजली चोरी का भंडाफोड़: बायपास वायरिंग में फंसा होटल मालिक

    राज स्वीट्स पर बिजली चोरी का भंडाफोड़: बायपास वायरिंग में फंसा होटल मालिक

    राजेंद्र नगर पावर हाउस में वसूली का आरोप: रानीगंज के व्यापारी से जेई ने लिए 40 हजार रुपए

    राजेंद्र नगर पावर हाउस में वसूली का आरोप: रानीगंज के व्यापारी से जेई ने लिए 40 हजार रुपए

    सोलर कनेक्शन पर छापा! मीटर टेंपरिंग का पर्दाफाश — कॉपर वायर बरामद, मुकदमा दर्ज की तैयारी! ⚡

    सोलर कनेक्शन पर छापा! मीटर टेंपरिंग का पर्दाफाश — कॉपर वायर बरामद, मुकदमा दर्ज की तैयारी! ⚡

    लखनऊ से बड़ी खबर : यूपीपीसीएल पर गंभीर सवाल — कोर्ट में केस लंबित, फिर भी जबरिया वसूली!

    लखनऊ से बड़ी खबर : यूपीपीसीएल पर गंभीर सवाल — कोर्ट में केस लंबित, फिर भी जबरिया वसूली!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights