
प्रयागराज। सोरांव में एक अस्पताल के बिजली बिल बकाए पर लाइन काटी गई थी, जिससे नाराज उपभोक्ता के साथी उपखण्ड अधिकारी गौरव कुमार के साथ मारपीट कर तमंचा सटा देने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे नाराज बिजली विभाग के कर्मचारी मुकदमा दर्ज कराने के लिए देर रात सोरांव थाने पर डटे रहे । काफी समय तक जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो बिजली विभाग के लोगों ने थाने की बिजली ही काट दी, जिससे हरकत में आये रविवार की देर रात दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
उपखण्ड अधिकारी ने दिए गए तहरीर में बताया है कि प्रभा हास्पिटल का 19269 रुपये बिजली बकाया था। इसके लिए बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन इसके बाद कुछ लोग उपकेंद्र पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और तमंचा सटाकर धमकी देने लगे और बिजली कनेक्शन जोड़ने की बात कहने लगे। जाते-जाते धमकी भी दिए।