
मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी में छत पर गए युवक को हाईटेंशन लाइन की बिजली का करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
घटना शनिवार देर रात की है। थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी निवासी 35 वर्षीय रजनेश पुत्र इंद्रपाल अपने घर की छत पर गया था। छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के बिजली करंट की चपेट में वह आ गया और वु गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। रजनेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और रविवार को दोपहर बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग परिजनों ने की
परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि मृतक के घर के आगे और पीछे दोनों तरफ से बिजली लाइन निकली हुई है। बिजली लाइन को घर से दूर करने के लिए कई बार बिजली कर्मचारियों से कहा गया। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते रजनेश की जान चली गई। रजनेश की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को परिजनों ने बताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।