
लखनऊ। अकबरनगर से अतिक्रमण हटाने का काम छठवें दिन भी जारी है, अभी तक सुबह से अब तक लगभग 20 मकान ढहाए जा चुके हैं। यहां अब 10 प्रतिशत लोग ही बचे हैं, जिन्होंने अपना घर खाली नहीं किया है। बाकी लोग वसंत कुंज में शिफ्ट हो गए हैं।
इधर लेसा की टीम ने मौके से एबीसी लाइन के तार समेटना भी शुरू कर दी है। अधिशासी अभियन्ता- महानगर इंजीनियर भविष्य सक्सेना के अनुसार यहां 1000 से ज्यादा बिजली के कनेक्शन हैं। घरेलू और कामर्शियल दोनों कनेक्शन मिलाकर करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा बिल भी बकाया है। जो लोग अकबर नगर से वसंत कुंज में अथवा कहीं और शिफ्ट हुए हैं उनको नियमानुसार पुराना बिल भरना पड़ेगा।