
लखनऊ। निदेशक वाणिज्य योगेश कुमार, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अध्यक्षता में गन्ना संस्थान, बटलर कालोनी, लखनऊ में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण)/अधीक्षण अभियन्ता (वितरण)/अधिशासी अभियन्ता (वितरण)/खण्डीय लेखाकार (वितरण) एवं सी0एस0-3/सी0एस0-4 के खण्डीय कार्यकारी सहायक शामिल हुए।
उपरोक्त कार्यशाला में सी0एस0-3/सी0एस0-4 को भरे जाने/उनकी कमियों तथा इसके पैरामीटर की जानकारी दी गयी। साथ ही डोमेन ई-मेल आई0डी0 इस्तेमाल करने हेतु भी विभागीय अधिकारियों/अधिकारिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा एएमआईएसपी के सम्बन्ध में भी व्याख्यान दिया गया। समस्त कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यशाला के उपरान्त एक सीएस-3/सीएस-4 से संबंधित परीक्षा भी कराई गयी। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के मुख्य फीचर्स, उसकी कार्य प्रणाली एवं स्मार्ट और नॉन स्मार्ट मीटर की कार्य प्रणाली में भिन्नता पर भी जानकारी दी गयी।
इस कार्यशाला मे लगभग निगम के विभिन्न खण्डो के 300 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।