भष्ट्राचार के आरोप में बिजली विभाग के दो इंजीनियर हुए निलम्बित, जबकि अन्य दो इंजीनियर पर जल्द गिरेगी गाज

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन गोण्डा जनपद इंजीनियरों के निगाह में काला पानी की सजा है, लेकिन कुछ इंजीनियर के रक्त में भष्ट्राचार का खून इतना दौड़ रहा है, कि इस काला पानी की सजा में इंजीनियर सुधरने का नाम नहीं लेते।

ताजा मामला मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चतुर्थ मंडल के विद्युत वितरण खंड सेस द्वितीय में जालसाजों ने गलत ढंग से बिजली के मीटर लगाकर कनेक्शन दे दिए थे. इनमें अभियंताओं की मिलीभगत की शिकायत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत को मिली थी।

लखनऊ में काकोरी के न्यू जनता विहार कॉलोनी में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में फर्जी मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन बांटने में शनिवार को चार और इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। इसमें उपकेंद्र में तैनात रहे जूनियर इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर (मीटर) को निलंबित किया गया। साथ ही क्षेत्र के तत्कालीन एसडीओ व सहायक अभियंता (मीटर) पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इससे पहले विभाग द्वारा एक जूनियर इंजीनियर व एक टीजी-2 कर्मचारी को भी निलंबित व तीन संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है। पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के निर्देश पर पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद मध्यांचल निगम प्रबंधन ने कार्रवाई की।

काकोरी सलेमपुर पतौरा की न्यू जनता विहार कॉलोनी निवासी लल्ली देवी के यहां 20 मई 2021 को मीटर लगा था। यहीं की गुंजन के यहां 07 सितम्बर 2019 को कनेक्शन दिया गया। अमन सिंह, शाकिर अली, राम प्रसाद साहू, राम जानकी के यहां भी वर्ष 2019 से 2021 के बीच कनेक्शन दिया गया। साथ ही सीलिंग सर्टिफिकेट भी थमा दिए गए। जब बिजली बिल नहीं आया तो जूनियर इंजीनियर, एसडीओ, एक्सईएन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अपना व्यापार मंडल के पदाधिकारी अजय यादव के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से शिकायत की।

मीटरों का सॉफ्टवेयर में कोई ब्योरा दर्ज नहीं था
विभागीय जांच-पड़ताल में मीटर का डाटा फर्जी पाया गया और सॉफ्टवेयर में कोई ब्योरा दर्ज नहीं था, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र कुमार सिंह ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (मीटर) सुनील कुमार और टीजी-2 अजीत कुमार को निलंबित किया। साथ ही तीन संविदाकर्मियों मोहम्मद ताज, कल्लू और मीटर सेक्शन के अरूण कुमार को बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं लेसा की रिपोर्ट पर शनिवार को निगम के एमडी भवानी सिंह ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (मीटर) मानसी और जूनियर इंजीनियर शिव प्रसाद मिश्रा को निलंबित कर दिया। जेई मानसी इस वक्त निर्माण खण्ड द्वितीय तथा शिव प्रसाद गोण्डा में तैनात हैं। निलंबन अवधि में जेई कुमारी मानसी को अधीक्षण अभियंता कार्यालय, विद्युत वितरण मंडल-पंचम और जेई शिव प्रसाद मिश्रा को अधीक्षण अभियंता कार्यालय, विद्युत वितरण मंडल गोंडा से संबंद्ध किया है। वहीं तत्कालीन सहायक अभियंता गुलरेज अली और तत्कालीन सहायक अभियंता (मीटर) अंशिका पर तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही कर प्रकरण में दोषी पाये जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई।

नादरगंज, मलिहाबाद के मीटर लगे थे
हिन्दुस्तान की खबर प्रकाशित होने के बाद अधिशासी अभियंता (परीक्षण) ने सात उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की। इसमें चार मीटर नादरगंज डिवीजन (सेस-प्रथम), एक मीटर मलिहाबाद (सेस-चतुर्थ) डिवीजन के जूनियर इंजीनियर को इश्यू हुआ था।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    घैला पुल पर भीषण हादसा: अनबैलेंस पोल लोडिंग से ट्रैक्टर ड्राइवर जिंदगी की जंग में

    लखनऊ। राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र अंतर्गत घैला पुल के पास सोमवार देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रॉली पर लदे भारी-भरकम बिजली के पोल अचानक…

    बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं में लोकप्रिय, 4 लाख के करीब रजिस्ट्रेशन

    300 करोड़ से अधिक राजस्व, अध्यक्ष ने कमज़ोर परफॉर्मेंस पर कसे पेंच लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की समीक्षा बैठक में आज अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बिजली बिल राहत…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights