
लखनऊ के निवासीयों के लिए रविवार के दिन भारी है, करीब 10 लाख आबादी रविवार को भीषण बिजली संकट बनी रहेगी। यूपी पावर ट्रांसमिशन 220 जीआईएस कानपुर रोड और चिनहट ट्रांसमिशन में मरम्मत करेगा। इससे नादरगंज, उतरेठिया, मानसरोवर, शिवपुरी सहित दो दर्जन से अधिक उपकेंद्रों की सप्लाई ठप रहेगी।
220 केवी जीआईएस कानपुर रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेगा, इससे नादरगंज ओल्ड, नादरगंज न्यू, उतरेठिया, शक्ति चौराहा, बनी, आशियाना, सम्पूर्णानंद जेल, मानसरोवर, अम्बेडकर विश्वविद्यालय, इंद्रलोक व एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 220 केवी चिनहट ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह छह से नौ बजे तक बंद रहेगा। इससे शिवपुरी, यूपीएसआईडीसी, शॉलीमार कॉर्प, स्प्रिंग डेवलपर, बीबीडी और जेपी नगर फीडर बंद रहेगा।
इस सन्दर्भ में मुख्य अभिंयता ने बताया कि जिन उपकेंद्रों के पास वैकल्पिक सोर्स हैं, उन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई चालू रहेगी। इसके अलावा फैजुल्लागंज उपकेंद्र के गाजीपुर, ब्रह्मदेव, गायत्रीनगर, जुड़वा मंदिर के आसपास बिजली गुल रहेगी।
मालवीय नगर, इंदिरानगर में रहेगी बत्ती गुल
वैद्य स्टील उपकेंद्र के मालवीय नगर और इंदिरा नगर सेक्टर-08 में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। अमराई गांव उपकेंद्र के आस्था विहार, रामदुलारे नगर, गंगा सागर में सुबह 10 से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर के विवेकखंड-तीन, विश्वासखंड-तीन, विजयखंड-एक में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।
जानकीपुरम, बीकेटी में भी रहेगी दिक्कत
लेसा के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सिंकदरपुर, जानकीपुरम सेक्टर-आई उपकेंद्र के मड़ियांव और 60 फीट रोड व फरहान कॉलोनी, जानकीपुरम सेक्टर-पांच व छह, सीता विहार में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। अपट्रॉन उपकेंद्र की एलडीए कॉलोनी और बिहारीपुर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। कुम्हरावां उपकेंद्र के पहाड़पुर में सुबह 11 से दोपहर 12ः30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।