
इटौंजा। बिजली बिल वसूली के लिए गई टीम से बकाएदार उपभोक्ता ने बदसलूकी की। टीम ने उपभोक्ता के घर बिजली चोरी भी पकड़ी थी, इसको लेकर उपभोक्ता से विवाद हो गया। मामला कहासुनी के बाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसके कारण दो संविदा कर्मियों को पीटा और घर के अंदर खींच ले गए। टीम ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। उपखण्ड अधिकारी राज कुमार यादव ने दो संविदा कर्मियों से मारपीट के आरोप में इटौंजा थाने में तहरीर दी है। इटौंजा प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय यादव ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताते चले कि शुक्रवार को अर्जुनपुर गांव में बिजली टीम बकायेदारों से वसूली करने गई थी, उसी समय बकाया राशि जमा करने और बिजली चोरी को लेकर उपभोक्ता से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर वहां पर मौजूद लोगों ने दो संविदाकर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद संविदा कर्मियों को छोड़ा।
उपखण्ड अधिकारी राजकुमार यादव ने बताया कि संविदा कर्मचारी और लाइनमैन बकाया बिल वसूलने गए थे। इस दौरान पता चला कि उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी भी हो रही है।
उपखण्ड अधिकारी का आरोप है कि उपभोक्ता के बेटे शफीक और फहीम ने टीम से अभद्र व्यवहार किया। दोनों ने संविदा कर्मी जगजीवन राम, आदित्य प्रताप को पीटा और घर के अंदर खींच ले गए।