
प्रयागराज। संगम क्षेत्र का हवाई प्रदूषण कम करने और गरीबों को अंतिम संस्कार में राहत देने के लिए दारागंज में विद्युत शवदाह गृह बनाया गया। यह शवदाह गृह तीन महीने से बंद है। गरीब परिवार मोटी राशि खर्च कर लकड़ी पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
दावा किया जा रहा था कि माघ मेला शुरू होने के पहले विद्युत शवदाह गृह चालू कर दिया जाएगा। मेला बीत गया और नगर निगम शवदाह गृह चालू नहीं कर पाया। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग से शवदाह गृह चालू कराने की फिर मांग की है।
कमलेश के मुताबिक शवदाह गृह बंद होने से अंतिम संस्कार में लकड़ी की खपत बढ़ गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार ने बताया कि शवदाह गृह के रखरखाव के लिए एजेंसी बदली गई है। एजेंसी जल्द शवदाह गृह की मरम्मत कर चालू करेगी।