
भोजपुर। थाना क्षेत्र में अचानक विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन के भार में वृद्धि कर दी गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने प्रदर्शन कर मामले की जांच की मांग है।
पीपलसाना बिजली घर में करीब पीपलसाना, भोजपुर, लालुवाला, रुस्तमपुर तिगरी पीपलसाना की मिलक, श्यामपुर, नेकपुर सेहल मेहमूंदपुर तिगरी आदि गांव के बिजली के कनेक्शन का भार बिना सूचना के 2 किलोवाट की जगह 4 किलो वाट कर दिए गए जिसे अचानक ग्रामीण क्षेत्र में 300 से 400 रुपये का बिल बढ़कर 10000 एवं 15000 रुपये हो गया।
इसी को लेकर पीपलसाना के मोहल्ला शाही मस्जिद में लोगों ने प्रदर्शन कर बिजली के कनेक्शन को फिर से 2 किलोवाट करने एवं बड़े हुए बिल को कम करने की मांग की। प्रदर्शन करने के दौरान लईक अंसारी, सलीम, शमीम, लाला यासीन, याकूब, अनीश, समीम नोशे आदि मौजूद रहे।