
बुलंदशहर। बकायेदारों को जुर्माना राशि की छूट देने के लिए शुरू की गई ओटीएस योजना दो माह से अधिक संचालित की गई, लेकिन जिले में 36.25 फीसदी बकायेदारों ने ही योजना का लाभ लिया।
आज हुई समाप्त हुई योजना के तहत विभाग को 1.37 लाख उपभोक्ताओं से 102.98 करोड़ रुपये का बकाया बिल प्राप्त हुआ। जबकि अभी भी योजना समाप्त होने के बाद भी जिले में 241239 उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब तीन अरब रुपये का बिल बकाया है। अब अधिकारियों की ओर से बकायेदारों के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है।
सबसे खराब स्थिति शहरी उपभोक्ताओं की रही, जहां बिजली निगम के अधिकारी 26 हजार से अधिक बकायेदारों में से छह हजार बकायेदारों से भी वसूली नहीं कर पाए हैं। सबसे कम बकाया बिल वसूलने की स्थिति हो या सबसे कम बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या, सभी मामलों में शहरी खंड के अधिकारी जिले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। बकायेदारों से बिल वसूली न होने पर भले ही कार्रवाई की चेतावनी उच्चाधिकारियों ने दी थी, लेकिन जिले में फिसड्डी अधिकारियों पर न तो कार्रवाई हुई है और न ही बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए कोई ठोस रणनीति तैयार की गई है।